इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। जिसमें चौमूं निवासी राजेंद्र सैनी व उनकी पत्नी ममता सैनी और पवन सैनी की पत्नी पूजा व उनके बेटे दो साल के बेटे लिवांश की मौत की खबर सामने आई है। घायल पवन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। पवन का कहना है कि मेरे सामने मेरा दो साल का बेटा, मेरी पत्नी पूजा मर गई। मेरे चाचा ससुर राजेंद्र व सास ममता की मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना में पवन के दोनों पैर टूट गए है।
गहलोत ने राज्य सरकार को दी सलाह
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘इस हमले में राजस्थान के चार श्रद्धालुओं के दिवंगत होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। आशा करता हूं कि राजस्थान सरकार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।’
पायलट ने जताया दुख
वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस घटना पर संवेदना जताते हुए पोस्ट कर लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा किया गया हमला बेहद कायरतापूर्ण एवं निंदनीय है। इस कायराना हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
पूरा मामला…
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आतंकियों ने सेना के वर्दी के रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने अचानक बस के सामने आकर फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग होते ही बस में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, अधिकतर तीर्थयात्री उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।