उदयपुर से जयपुर आ रही थी बस, 34 यात्री सवार थे
जिस बस में आग लगी वहां उदयपुर से जाना सामने आया है। बस उदयपुर के निजी ट्रेवल्स की है। उसमें 34 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में से 31 उदयपुर के और तीन राजसमंद के थे। निजी ट्रेवल्स के मुताबिक 34 यात्रियों में से 21 से उनका संपर्क हो चुका है, बाकी के 13 यात्रियों से संपर्क की कोशिश जारी है।जान बच गई.. लेकिन एक हाथ जल गया
हादसे में बाल-बाल बचा एक चश्मदीद घटना के बारे में बताते हुए सिहर उठा। वह बस से जयपुर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इतना भीषण हादसा होगा। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थे लेकिन उनका हाथ जल गया है। हालांकि, बस में उनके कुछ साथी यात्री नहीं बच पाए। यह भी पढ़ें
टैंकर ब्लास्ट में 11 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग; सामने आई हादसे की वजह
मेरे सामने ही जिंदा जल गया एक यात्री
चश्मदीद ने बताया, ”वे बस में सवार थे। मैं अपने दोस्त के साथ जयपुर जा रहा था। सुबह होने के कारण अधिकांश यात्री सो रहे थे। इस दौरान अचानक बस के पास एक विस्फोट हुआ। बस में भी आग लग गई। इस बीच यात्री बाहर निकलने के लिए गेट की ओर भागे लेकिन बस का मेन गेट लॉक था। बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। हमारे साथ करीब 8-10 लोग बाहर निकले। हालांकि, कई लोग बस के अंदर ही फंस गए। कुछ लोग जल गए और एक की मौके पर ही मौेत हो गई। चश्मदीद ने कहा कि उसने पहली बार ऐसा खौफनाक मंजर देखा।”