जयपुर

जयपुर टैंकर हादसा: बस में सवार चश्मदीद बोला- भाग्यशाली थे बच गए… लेकिन एक हाथ जल गया है, बताया आंखों देखा हाल

जिस बस में आग लगी वहां उदयपुर से जाना सामने आया है। बस उदयपुर के निजी ट्रेवल्स की है। उसमें 34 यात्री सवार थे। जानिए बस में सवार चश्मदीद क्या कुछ देखा..

जयपुरDec 20, 2024 / 09:37 pm

Suman Saurabh

बलास्ट के बाद आग की चपेट में आया बस

जयपुर टैंकर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 33 से अधिक घायलों का सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में उपचार जारी है। 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 6 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 33 घायलों में से कुछ ऐसे हैं जो 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में 40 से अधिक गाड़ियां जली। 2 पैसेंजर बसेें भी जली है।

उदयपुर से जयपुर आ रही थी बस, 34 यात्री सवार थे

जिस बस में आग लगी वहां उदयपुर से जाना सामने आया है। बस उदयपुर के निजी ट्रेवल्स की है। उसमें 34 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में से 31 उदयपुर के और तीन राजसमंद के थे। निजी ट्रेवल्स के मुताबिक 34 यात्रियों में से 21 से उनका संपर्क हो चुका है, बाकी के 13 यात्रियों से संपर्क की कोशिश जारी है।

जान बच गई.. लेकिन एक हाथ जल गया

हादसे में बाल-बाल बचा एक चश्मदीद घटना के बारे में बताते हुए सिहर उठा। वह बस से जयपुर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इतना भीषण हादसा होगा। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थे लेकिन उनका हाथ जल गया है। हालांकि, बस में उनके कुछ साथी यात्री नहीं बच पाए।
यह भी पढ़ें

टैंकर ब्लास्ट में 11 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग; सामने आई हादसे की वजह

मेरे सामने ही जिंदा जल गया एक यात्री

चश्मदीद ने बताया, ”वे बस में सवार थे। मैं अपने दोस्त के साथ जयपुर जा रहा था। सुबह होने के कारण अधिकांश यात्री सो रहे थे। इस दौरान अचानक बस के पास एक विस्फोट हुआ। बस में भी आग लग गई। इस बीच यात्री बाहर निकलने के लिए गेट की ओर भागे लेकिन बस का मेन गेट लॉक था।
बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। हमारे साथ करीब 8-10 लोग बाहर निकले। हालांकि, कई लोग बस के अंदर ही फंस गए। कुछ लोग जल गए और एक की मौके पर ही मौेत हो गई। चश्मदीद ने कहा कि उसने पहली बार ऐसा खौफनाक मंजर देखा।”

सड़क पर 800 मीटर तक बना आग का गोला

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह 5 बजे जयपुर के भांकरोटा में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद गैस टैंकर के नोजल टूट गए। गैस लीक होने लगी। कुछ ही देर बाद धमाके के साथ जोरदार धमाका हुआ। हादसे में 6 कार और 2 यात्री बसों समेत 40 से ज्यादा वाहन जल गए। हादसे के वक्त सड़क पर करीब 800 मीटर तक आग का गोला बन गया था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर टैंकर हादसा: बस में सवार चश्मदीद बोला- भाग्यशाली थे बच गए… लेकिन एक हाथ जल गया है, बताया आंखों देखा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.