जयपुर

Jaipur Fire Incident : भांकरोटा अग्निकांड मामले में आज हाईकोर्ट में होगी अहम सुनवाई, 20 लोगों की हो चुकी है मौत

आज इस मामले में राजस्थान हाइकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ में यह सुनवाई होगी।

जयपुरJan 10, 2025 / 09:28 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। भांकरोटा अग्निकांड में 20 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 20 दिसंबर 2024 को हुआ। जिसे आज 20 दिन हो चुके है। आज इस मामले में राजस्थान हाइकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ में यह सुनवाई होगी। जस्टिस अनूप कुमार ढंढ की एकलपीठ ने 21 दिसंबर 2024 को इस दर्दनाक घटना में स्व प्रेरित प्रसंज्ञान लिया था। एकलपीठ ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन सचिव सहित राज्य के पेट्रोलियम सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। हाईकोर्ट ने यह भी सवाल उठाया था कि ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम और खतरनाक फैक्ट्रियां शहरी क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं की गई।
दर्दनाक हादसे में झुलसे मरीज आज भी पूरी तरह से सही नहीं हो सके है। आज भी दस से ज्यादा मरीजों की हालत नाजूक है। 20 मरीज दम तोड़ चुके है। अन्य 24 झुलसे घायल अभी भी पूरी तरह सही नहीं हो सके है। अभी भी दवाईयां व इलाज ले रहे है। झुलसे मरीजों का स्किन ट्रांस्प्लांट किया जा रहा है। यह मरीज और इनके परिजन परेशान है। दर्दनाक हादसे के बाद इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।
बता दें कि 20 दिसंबर को को सुबह गैस टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हुई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि गैस टैंकर के तीनों नोजल टूट गए। अचानक हुई इस टक्कर से गाड़ियां आपस में टकरा कर रुक गईं। जैसे ही लोगों को गैस फैलने का आभास हुआ, सभी अपनी गाड़ियों को स्टार्ट कर फटाफट वहां से निकलने की कोशिश करने लगे। इस बीच गाड़ियों के टकराने, इग्निशन के स्पार्क या सड़क पर गाड़ियों के रगड़ से पैदा हुई चिंगारी से आसपास जमीन से 4 से 5 फुट की ऊंचाई पर हवा में तैर रही गैस में आग लग गयी। जितनी दूरी तक एलपीजी गैस फैली थी, वहां तक पलक झपकते ही आग की लपटें पहुंच गई। गैस के विस्फोट के दायरे में जो कोई भी आया वह बुरी तरह झुलस गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Fire Incident : भांकरोटा अग्निकांड मामले में आज हाईकोर्ट में होगी अहम सुनवाई, 20 लोगों की हो चुकी है मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.