
जयपुर फाइट्स कोविड कर रहा जरूरतमंदों की मदद
जयपुर, 20 जून
कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ लोग अपने परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए परेशान थे वहीं कई परिवारों के समक्ष उनकी आजीविका और राशन का संकट उत्पन्न हो गया। ऐसे में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जयपुर फाइट्स कोविड आगे आया और जरूरतमंदों की मदद का जिम्मा उठाया। 4 मई को शुरू किया गया यह ग्रुप लगातार अब भी जरूरतमंदों को सूखा राशन, खाना पहुंचा रहा है। साथ ही 500 से अधिक लोगों को ऑक्सीजन, आईसीयू, बेड, दवाई आदि उपलब्ध करवा चुका है। टीम के सदस्यों में सौरभ नोगजा, चिंकी काबरा, प्रवीण परवाल,अमित चांडक, राहुल जाजू, राजीव बागड़ी, अर्पित झंवर, मनीष जाजू, गौरव जाजू, सलोनी सोढानी और दीप्ति झंवर के पास जैसे ही कोई मदद या आवश्यकता की सूचना पहुंचती है तो सभी उसे पूरा करने में जुट जाते हैं।
ज्येष्ठ शुक्ल दशमी पर रविवार को गंगा दशमी का पर्व मनाया गया। गलता तीर्थ सहित शहर में गंगा माता मंदिरों विशेष आयोजन हुए। गोविंददेवजी सहित अन्य मंदिरों में जल विहार झांकी सजाई गई। वहीं गंगा माता मंदिरों में विशेष अभिषेक किया गया।
Published on:
20 Jun 2021 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
