राजधानी के दिल्ली रोड, सुमेल रोड, कानोता डेम के आसपास, आगरा रोड, अजमेर रोड पर ऐसे कई फार्म हाउस है, जहां वीकेंड पर लोगों की भीड़ नजर आती है। कुछ लोग परिवार के साथ वीकेंड फार्म हाउस पर बिता रहे हैं, तो कुछ लोग दोस्तों के समूह में फार्म हाउस पर दिन-रात गुजार रहे हैं। एक फार्म हाउस मालिक ने बताया कि 10 लोगों के एक समूह का एक दिन का खर्चा 8 से 10 हजार रुपए आता है। जहां लोगों को रहने और खेल सुविधा भी मिल जाती है। फार्म हाउस में पेटियो एरिया, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम खेलने के साथ स्वीमिंग की सुविधा है, वहीं म्यूजिक व डांस की सुविधा भी लोगों को मिल रही है।
बर्थ-डे पार्टी व मीटिंग भी होने लगी
फार्म हाउस में लोग बर्थ-डे पार्टी जैसे छोटे आयोजन भी करना पसंद कर रहे हैं। परिवार के कुछ लोग दिनभर यहां ठहरकर पार्टी कर रहे हैं। यहां उन्हें कमरे, लॉन, पानी व किचन की सुविधा मिल जाती है। वहीं कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की मीटिंग के लिए भी फार्म हाउस बुक करने लगी है।
फार्म हाउस में लोग बर्थ-डे पार्टी जैसे छोटे आयोजन भी करना पसंद कर रहे हैं। परिवार के कुछ लोग दिनभर यहां ठहरकर पार्टी कर रहे हैं। यहां उन्हें कमरे, लॉन, पानी व किचन की सुविधा मिल जाती है। वहीं कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की मीटिंग के लिए भी फार्म हाउस बुक करने लगी है।
स्टेटस सिंबल भी बनते फार्म हाउस
फार्म हाउस हाई क्लास सोसायटी वालों के बीच स्टेटस सिंबल भी बन गया है। राजधानी के नजदीक फार्म हाउस में सुंदर घर के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य भी नजर आने लगा है। फार्म हाउस में स्वीमिंग व गार्डनिंग के साथ झरने, झोपड़ियां व चट्टानें भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जनता कॉलोनी निवासी गौरी गर्ग कहती हैं कि घर के आगे लॉन, पर्सनल स्वीमिंग पूल, बेहतरीन पार्किग स्पेस के साथ फार्म हाउस में गार्डेनिंग का शौक भी पूरा हो रहा है। वीकेंड पर यहां सुकून के पल गुजारे जा सकते हैं।
फार्म हाउस हाई क्लास सोसायटी वालों के बीच स्टेटस सिंबल भी बन गया है। राजधानी के नजदीक फार्म हाउस में सुंदर घर के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य भी नजर आने लगा है। फार्म हाउस में स्वीमिंग व गार्डनिंग के साथ झरने, झोपड़ियां व चट्टानें भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जनता कॉलोनी निवासी गौरी गर्ग कहती हैं कि घर के आगे लॉन, पर्सनल स्वीमिंग पूल, बेहतरीन पार्किग स्पेस के साथ फार्म हाउस में गार्डेनिंग का शौक भी पूरा हो रहा है। वीकेंड पर यहां सुकून के पल गुजारे जा सकते हैं।