जयपुर

जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Ekal Patta case: जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो गई है।

जयपुरDec 06, 2024 / 02:48 pm

Anil Prajapat

जयपुर। जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और जेडीए के तीन पूर्व अधिकारियों से जुड़े एकल पट्टा मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अशोक पाठक को इंटरविनर बनने के एप्लिकेशन के लिए 3 सप्ताह का समय दिया है। साथ ही राज्य सरकार को भी तीन हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।
मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव की एकलपीठ ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट अशोक पाठक को तीन सप्ताह में इंटरविनर बनने को कहा है। साथ ही अगले तीन सप्ताह में राज्य सरकार और 3 अधिकारियों को भी जवाब पेश करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट से रैफर होकर आई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया गया है। अब जनवरी के अंतिम सप्ताह में इस मामले की फाइनल सुनवाई होगी।

क्यों हुई हाईकोर्ट में सुनवाई?

बता दें कि पट्टा प्रकरण में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व जेडीएम के अन्य तीन अधिकारियों पर लगे आरोपों को लेकर भजनलाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना स्टैंड बदल दिया था। शपथ पत्र में करीब 6 महीने पहले सरकार ने सभी को क्लीन चिट दी थी, लेकिन पिछले महीने नया शपथ पत्र पेश कर कहा है कि सभी के खिलाफ मामला बनता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को मामले की दोबारा सुनवाई करने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट 6 महीने में मामले की दोबारा सुनवाई करें और अपना फैसला दें।
यह भी पढ़ें

अब ट्रेन हादसे रोकने वाले ‘कवच’ के बारे में जान सकेंगे स्टूडेंट्स, राजस्थान में यहां शुरू होगा रेलवे का नया कोर्स

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि 29 जून 2011 को जेडीए ने गणपति कंस्ट्रक्शन के शैलेंद्र गर्ग के नाम एकल पट्टा जारी किया था। इसकी 2013 में रामशरण सिंह ने एसीबी को शिकायत की थी। इसके बाद पट्टा निरस्त हो गया था। लेकिन, तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर, जौन उपायुक्त ओंकारमल सैनी व अन्य की गिरफ्तारी हुई थी। एसीबी ने धारीवाल से भी पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें

फटाफट कर लें ये काम, वर्ना… अटक जाएगी पेंशन, 31 दिसंबर है आखिरी मौका

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.