जयपुर

Jaipur News : इकोलोजिकल जोन में मिली निर्माण की छूट, नगरीय विकास विभाग का आदेश जारी, मानदंड तय

Jaipur Ecological Zone : जयपुर में इकोलोजिकल जोन में निर्माण की छूट मिली। नगरीय विकास विभाग ने जारी किए आदेश, मानदंड तय किए।

जयपुरJan 18, 2025 / 12:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Ecological Zone : इकोलोजिकल क्षेत्र में बसी आबादी और राजस्व ग्राम के लिए वहां शैक्षणिक, चिकित्सा एवं अन्य जनउपयोगी गतिविधि हो सकेगी। सरकार ने ऐसे इकोलोजिकल भूउपयोग में जनउपयोगी गतिविधियों की भी अनुमति दे दी है। इसमें कुल भूमि के 20 प्रतिशत हिस्से पर ही निर्माण किया जा सकेगा और बाकी 80 प्रतिशत हिस्से में से पचास फीसदी में सघन पौधारोपण करना अनिवार्य होगा। अधिकतम तीन मंजिला निर्माण की अनुमति दी गई है।

ग्रामीण आबादी के लिए ही होगा लागू

नगरीय विकास विभाग ने जयपुर में इसकी अनुमति के आदेश जारी कर दिए। हालांकि, यह अनुमति मास्टर प्लान 2011 में शामिल इकोलोजिकल एरिया में बसी ग्रामीण आबादी के लिए ही लागू होगा।
यह भी पढ़ें

Good News : RGHS में बुजुर्गों को मिली बड़ी छूट, अब नहीं खिंचवानी होगी फोटो

यह साइड इफेक्ट हो सकता है

जब सुविधाएं पहुंचती हैं तो वहां नए निर्माण और आबादी बढ़ती है। ऐसे में क्षेत्र में नए निर्माण की आशंका भी बनेगी। इसे रोकने के लिए जेडीए, नगरीय निकाय के पास प्रभावी मैकेनिज्म नहीं है।
यह भी पढ़ें

आरएएस मेंस परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर नया अपडेट, आयोग ने दिया एक और मौका

यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल का वादा, चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर जल्द करेंगे भर्ती

यह भी पढ़ें

Weather Update : 21 जनवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें 17-18-19-20 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : इकोलोजिकल जोन में मिली निर्माण की छूट, नगरीय विकास विभाग का आदेश जारी, मानदंड तय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.