जयपुर

jaipur diwali lighting 2022: रोशनी से जगमग जयपुर के बाजार, सजावट देखने देश—दुनिया से उमड़ रहे लोग

Jaipur diwali lighting 2022: दीपोत्सव को लेकर जयपुर दुल्हन सा सजकर तैयार है, रात होते घर से लेकर बाजार रोशनी से दमक रहे है। बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच ऑन हो चुका है।

जयपुरOct 22, 2022 / 08:52 pm

Girraj Sharma

Jaipur diwali lighting 2022: दीपोत्सव को लेकर जयपुर दुल्हन सा सजकर तैयार है, रात होते घर से लेकर बाजार रोशनी से दमक रहे है। बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच ऑन हो चुका है। लाइट का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद सितारें झिलमिलाने लगे।

बिखर रहे देशभक्ति के रंग
जयपुर के परकोटे के बाजारों में सजावट में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ धर्म, अध्यात्म और देशभक्ति के रंग बिखरे नजर आ रहे है। अब गोवर्धन तक बाजार रोशनी से जगमग रहेंगे।
photo_2022-10-22_20-31-36.jpg
लाइटिंग में भी आजादी का अमृत महोत्सव
दिवाली की सजावट में त्रिपोलिया बाजार व चांदपोल बाजार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। किशनपोल बाजार श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा है तो जौहरी बाजार में लक्ष्मी गणेशजी की थीम पर सामूहिक सजावट की गई है। एमआई रोड पर करीब ढाई किलोमीटर में नेचुरल लाइटिंग नजर आ रही है।
photo_2022-10-22_20-50-43.jpg
हर बाजार में सजावट की होड
कोविड के दो साल बाद इस बार बाजार में सामूहिक सजावट में भी उल्लास देखने को मिल रहा है। हर बाजार में सामूहिक सजावट की होड सी लगी नजर आ रही। वहीं बाहरी बाजारों को भी विशेष सजावट की गई है। राजापार्क, सर्वानंद मार्केट, बरकत नगर, गोपालपुरा बाईपास, खातीपुरा, झोटवाड़ा, मानसरोवर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है।

Hindi News / Jaipur / jaipur diwali lighting 2022: रोशनी से जगमग जयपुर के बाजार, सजावट देखने देश—दुनिया से उमड़ रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.