scriptडिजिटल: रिमोट का बटन दबाते ही आरती और म्यूजिक के साथ जलेंगी डेकोरेटिव लाइट्स | jaipur Diwali | Patrika News
जयपुर

डिजिटल: रिमोट का बटन दबाते ही आरती और म्यूजिक के साथ जलेंगी डेकोरेटिव लाइट्स

दिवाली पर वाटरप्रूफ लाइटों से जगमग होंगे घर-आंगन

जयपुरOct 14, 2024 / 12:55 pm

Girraj Sharma

जयपुर. इस दिवाली पर घर-आंगन स्मार्ट डिजिटल डेकोरेटिव लाइटिंग से सजेंगे। रिमोट का बटन दबाते ही आरती और म्यूजिक की धुन के साथ ये डेकोरेटिव लाइटें चलेंगी। साथ ही, वाटरप्रूफ लाइट्स से भी घर रोशन होंगे। डिजिटल और वाटरप्रूफ लाइट्स में 36 तरह की डिजाइन नजर आएंगी। व्यापारियों के अनुसार, जयपुर में दिवाली पर डेकोरेटिव लाइट का कारोबार करीब 200 करोड़ रुपए का होता है।
शहर के इंदिरा बाजार, संजय बाजार और अन्य बाजारों में इन दिनों डिजिटल और वाटरप्रूफ डेकोरेटिव लाइट्स के साथ फैंसी लाइट्स की अधिक बिक्री हो रही है। डिजिटल लाइट्स में स्कैनर लगे हुए हैं, जिन्हें मोबाइल से स्कैन करके कोई भी आरती या म्यूजिक सेट किया जा सकता है। इस आरती या म्यूजिक के अनुसार ही डिजिटल लाइट्स चलेंगी। इन लाइट्स को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
इलेक्ट्रिक पटाखा लाइट भी
बाजार में इलेक्ट्रिक पटाखा लाइट भी आई है, जिसे प्लग में लगाकर रिमोट से चालू करते ही पटाखों की आवाज आती है। वाटरप्रूफ लाइट्स की डिमांड भी अधिक है, खासकर घर के बाहर लगाने के लिए, ताकि बारिश या पानी से लाइट्स खराब न हों। इसके अलावा, पानी वाले दीये और फैंसी लाइट्स, जैसे झरना लाइट, दीया लड़ी और मल्टीकलर लड़ी की भी अधिक बिक्री हो रही है।
प्रदेशभर में हो रही खपत
इंदिरा बाजार और संजय बाजार से एलईडी लाइट्स की खपत प्रदेशभर में हो रही है। व्यापारियों को ऑनलाइन ऑर्डर भी मिल रहे हैं, और शहर के साथ प्रदेशभर से ग्राहक यहां दुकानों पर आ रहे हैं। व्यापारी सुबह से रात 2 बजे तक काम में जुटे हुए हैं।
फैक्ट फाइल
– 200 करोड़ का कारोबार राजधानी जयपुर में डेकोरेटिव लाइट्स का
– 1,000 करोड़ से अधिक का कारोबार राजस्थान में
– 150 से 1,500 रुपए तक स्मार्ट लाइट्स
– 25 से 400 रुपए तक फैंसी लाइट्स
वाटरप्रूफ लाइट्स अधिक बिक रही
इस बार स्मार्ट और वाटरप्रूफ लाइट्स अधिक बिक रही हैं। डिजिटल लाइट्स भी पसंद की जा रही हैं, जिनमें लगे स्कैनर को मोबाइल से स्कैन कर आरती और म्यूजिक सेट किया जा सकता है। राजधानी में डेकोरेटिव लाइट्स का कारोबार करीब 200 करोड़ रुपए का है।
– मनीष गुलाटी (काकू), अध्यक्ष, जयपुर बिजली व्यापार संघ

Hindi News / Jaipur / डिजिटल: रिमोट का बटन दबाते ही आरती और म्यूजिक के साथ जलेंगी डेकोरेटिव लाइट्स

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.