दिव्यकृति ने जीते 2 पदक
ड्रेसाज में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी, प्रिक्स सेंट जॉर्ज और इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक। दिव्यकृति ने इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक इवेंट में व्यक्तिगत रूप से सिल्वर पदक जीता, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले एक यूरोपीय राइडर को हराया। इसके बाद, उन्होंने प्रिक्स सेंट जॉर्ज टेस्ट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। गौरतलब है कि दिव्यकृति ने दोनों प्रतियोगिताओं में करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किए। उन्होंने फ्री स्टाइल में 71 अंक और प्रिक्स सेंट जॉर्ज में 69.8 अंक प्राप्त किए। यह भी पढ़ें
Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू! 9-10-11 दिसम्बर को कोल्ड वेव का IMD अलर्ट
प्रतियोगिता का आयोजन करता है FEI
रियाद में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एक्वेस्ट्रियन (एफईआई) ने किया था। इसमें विश्वभर के शीर्ष 21 राइडरों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सऊदी अरब के सम्राट, हिज रॉयल हाईनेस किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के संरक्षण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पुरस्कारों का वितरण सऊदी अरब के रॉयल फैमिली के सदस्य एचएच प्रिंस अब्दुल्ला बिन फहद बिन अब्दुल्ला अल सऊद द्वारा किया गया। यह भी पढ़ें