जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि 19 फरवरी, 2019 को भारत सरकार ने कुल 40 गीगावाट रुफटाॅप सोलर (आरटीएस) संयंत्रों की क्षमता प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दी थी। इसके लिए एमएनआई की ओर से रुफटाॅप सोलर प्रोग्राम के तेजी से क्रियान्वयन के लिए डिस्काॅम्स के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया था। उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्काॅम की ओर से रुफटाॅप सोलर प्रोग्राम को तेजी से बढावा दिया गया एवं जन जागरुकता अभियान चलाकर सालाना 80 से 90 मेगावाट की औसत क्षमता वृद्धि के साथ ही समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को लागू किया।
जयपुर डिस्काॅम के लिए बड़ी उपलब्धि
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि इसके लिए एमएनआरई 27 दिसम्बर को वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 13.10 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई। गत 4 वर्षों 2019 से 2023 में जयपुर डिस्काॅम को एमएनआरई की ओर से लगभग 76.44 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया गया है, जो जयपुर डिस्काॅम के लिए बड़ी उपलब्धि है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी…, जानें कौन रहा अव्वल, मेयर मुनेश गुर्जर को मिला अवार्ड
गत 4 वर्षों में यूं मिली प्रोत्साहन राशि
वित्तीय वर्ष — आधार क्षमता (मेगावाट) — मार्च तक क्षमता वृद्धि
(मेगावाट) — जारी प्रोत्साहन राशि (करोड़ रुपये)
2019-20 — 70.780 — 52.200 — 13.87
2020-21 — 122.982 — 91.124 — 23.09
2021-22 — 214.106 — 109.220 — 26.38
2022-23 — 323.326 — 80.136 — 13.10