कालवाड़ रोड पर सुखसागर एन्क्लेव के निवासियों ने शुक्रवार को अपनी व्यथा पत्रिका को बताई। स्थानीय निवासी गोरेराज सम्राट ने बताया कि एन्क्लेव में चंपापुरा पाॅवर हाउस से भूमिगत लाइन के जरिए बिजली सप्लाई होती है। गुरुवार सुबह 11 बजे बिजली गुल हो गई। बिजली इंजीनियरों को देर रात तक फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जयपुर जोनल चीफ को भी फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। विद्युत भवन में फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। शुक्रवार को करीब बीस घंटे बाद बिजली आई।
पृथ्वीराज नगर के चौपड़ा फार्म रोड के शिव नगर निवासी संजय धाकड़ ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाई हुई है। अगर रात को बिजली चली गई तो सुबह तक इंतजार करना पड़ता है। इससे सारे काम प्रभावित हो जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई और व्यापारियों के कारोबार पर असर पड़ता है। इंजीनियरों को फोन करो तो एक ही जवाब मिलता है कि क्या इस महीने का बिल भर दिया।