14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur City—राजधानी के क्षेत्र मगर हाल गांवों से भी बदतर, 10-12 घंटे बिजली गुल, लोग पलायन को मजबूर-देखें विडियो लोग किस तरह हैं परेशान

कालवाड़ रोड, सांगानेर और पृथ्वीराज नगर में बिजली समस्याओं की नहीं होती सुनवाई - गर्मी में लोगों के बुरे हाल

2 min read
Google source verification
sukh_sagar.jpg


जयपुर. शहर के कालवाड़, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर की कई कॉलोनियों के लोग बिजली गुल होने से परेशान हैं। कहने को तो ये इलाके राजधानी में ही हैं, लेकिन यहां बिजली व्यवस्था गांव से भी बदतर है। इन क्षेत्रों में कभी भी 10 से 12 घंटे बिजली गुल हो जाती है। लोगों का कहना है कि डिस्कॉम इंजीनियर इन इलाकों में रह रहे हजारों लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर संवदेनशील नहीं है। िस्थति इतनी खराब हो चली है कि लोग इन इलाकों से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

जोनल चीफ तक लगाई गुहार, 20 घंटे बाद आई बिजली
कालवाड़ रोड पर सुखसागर एन्क्लेव के निवासियों ने शुक्रवार को अपनी व्यथा पत्रिका को बताई। स्थानीय निवासी गोरेराज सम्राट ने बताया कि एन्क्लेव में चंपापुरा पाॅवर हाउस से भूमिगत लाइन के जरिए बिजली सप्लाई होती है। गुरुवार सुबह 11 बजे बिजली गुल हो गई। बिजली इंजीनियरों को देर रात तक फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जयपुर जोनल चीफ को भी फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। विद्युत भवन में फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। शुक्रवार को करीब बीस घंटे बाद बिजली आई।

पृथ्वीराज नगर : रात को बिजली गई तो सुबह ही आएगी
पृथ्वीराज नगर के चौपड़ा फार्म रोड के शिव नगर निवासी संजय धाकड़ ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाई हुई है। अगर रात को बिजली चली गई तो सुबह तक इंतजार करना पड़ता है। इससे सारे काम प्रभावित हो जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई और व्यापारियों के कारोबार पर असर पड़ता है। इंजीनियरों को फोन करो तो एक ही जवाब मिलता है कि क्या इस महीने का बिल भर दिया।

सांगानेर : चार घंटे बाद आई बिजली

सांगानेर के दादूदयाल नगर में देर रात बिजली गुल हो गई। बिजली इंजीनियरों को लोगों ने फोन लगाए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। लोगों ने कॉल सेंटर पर अपनी परेशानी बताई। करीब चार घंटे बाद बिजली आई। बिजली इंजीनियरों ने बिजली गुल होने का कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना बताया।

बिजली संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए। जिन उपभोक्ताओं की बिजली समस्या का समाधान देरी से हुआ उनकी जानकारी मेरे कार्यालय में भेज दें। मैं इसकी जांच कराऊंगा और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करुंगा।

-एसके राजपूत, अधीक्षण अभियंता, जयपुर डिस्कॉम