scriptRajasthan Good News: जयपुर ने 12 दिनों में किया कमाल, 19 लाख महंगाई राहत गारंटी कार्ड किए अपने नाम | Jaipur did wonders in 12 days, got 19 lakh dearness relief guarantee cards in its name | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Good News: जयपुर ने 12 दिनों में किया कमाल, 19 लाख महंगाई राहत गारंटी कार्ड किए अपने नाम

Rajasthan Good News: लाखों परिवार 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आलम ये है कि महज 12 दिनों में ही जयपुर जिले में 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

जयपुरMay 06, 2023 / 02:04 am

Navneet Sharma

Dearness Relief Guarantee Card

Dearness Relief Guarantee Card

Rajasthan Good News: महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह लगातार बरकरार है। सभी महंगाई राहत कैंपों में राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। लाखों परिवार 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आलम ये है कि महज 12 दिनों में ही जयपुर जिले में 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 19 लाख 83 हजार 269 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 7 हजार 269, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 29 हजार 272, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3 लाख 47 हजार 400 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 6 हजार 381, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 50 हजार 586, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 63 हजार 610, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 61 हजार 912, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 18 हजार 353 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

शुक्रवार को वितरित किये गए 1 लाख ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 1 लाख 47 हजार 83 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 21 हजार 874, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 29 हजार 126, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 29 हजार 126, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 244 महंगाई राहत कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 26 हजार 646, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 6 हजार 682, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 13 हजार 612, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 11 हजार 947, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 887, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 939 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
06 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप—

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर – जगन्नाथपुरा मौजमाबाद – झरना
जोबनेर – जोरपुरा गोविन्दगढ़ – मोरीजा
आमेर – कूकस जालसू – बिचपड़ी
बस्सी – पड़ासाली जमवारामगढ़ – चावण्ड का मण्ड
आंधी – केलाकाबास शाहपुरा – पीपलोद नारायण
विराटनगर – जोधुला पावटा – तुलसीपुरा

06 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
चौमूं 10,11 पावर हाउस, रेनवाल रोड, चौमूं

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Good News: जयपुर ने 12 दिनों में किया कमाल, 19 लाख महंगाई राहत गारंटी कार्ड किए अपने नाम

ट्रेंडिंग वीडियो