ये योजनाएं जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा में, जोन-11 में चिरोता में, जोन-12 में नाहरी का बास और जयरामपुरा में आएंगी। बैठक में आयुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त, शहर के बाहरी जोनों में एग्रो वेयर हाउस, वेपर हाउस, फार्म हाउस और व्यावसायिक भूखंडों के लिए भी योजनाएं बनाने पर काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में डॉक्टर बनने की राह नहीं आसान, जानें क्यों?
नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन में सुधार
बुधवार से नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से पट्टे संबंधित सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण के लिए ड्राफ्ट एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) पर विचार-विमर्श किया गया। यह एसओपी 16 अक्टूबर से लागू की जाएगी।अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
जोन उपायुक्त सरकारी भूमि को चिहिनत कर अतिक्रमण हटाएं।समयबद्धता के साथ कार्य करें ताकि लोगों को सहूलियत मिले।
नियमन शिविर के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की बिना शिथिलता के जानकारी एकत्र करें।
भूखंड के बदले राशि जमा न करने वाले सफल आवेदकों की सूची बनाई जाए।
लीज राशि की वसूली के लिए बड़े बकाएदारों को नोटिस दें।