scriptसोशल मीडिया पर लड़की बनी दोस्त, पहली बार बनाया मिलने का प्लान और फिर सुनसान रास्ते पर हो गई अनहोनी | Jaipur Crime News Telegram Fraud Fake Girl Profile Looting case Bhankrota Police Arrests two criminals | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया पर लड़की बनी दोस्त, पहली बार बनाया मिलने का प्लान और फिर सुनसान रास्ते पर हो गई अनहोनी

Jaipur Crime News: सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती भारी पड़ गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरOct 07, 2024 / 11:23 am

Supriya Rani

Jaipur News: भांकरोटा थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर लड़की बन वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन और कार जब्त की है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की जेल में शिनाख्त परेड़ होने के बाद पहचान उजागर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि सोशल मीडिया पर संपर्क में आई युवती ने 23 सितंबर को रामचन्द्रपुरा के पास मिलने बुलाया। वहां पर दो व्यक्ति आएं और उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर सुनसान जगह पर ले गए।

लिखवाया कि वह लड़कियां सप्लाई करता है

मारपीट कर मोबाइल फोन से गेमिंग आइडी पर तीन बार में 47,400 रुपए ट्रांसफर कर लिए और पिताजी से डेढ़ लाख रुपए मंगवाने के लिए कहा। मना करने पर मारपीट कर वीडियो बनाते हुए खाली कागज पर लिखवाया कि वह लड़कियां सप्लाई करता है। इसके बाद आरोपी रामचन्द्रपुरा पुलिया के नीचे उतार कर भाग गए।

इस तरह करते थे वारदात

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेलीग्राम ऐप पर अपने आपको लड़की बताकर लड़कों से सम्पर्क करते हैं। उनके साथ कई दिनों तक चैटिंग के जरिए दोस्ती कर लेते हैं। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर सुनसान जगह पर बुलाते हैं। फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर उसके साथ मारपीट कर पैसे लूट लेते हैं और लड़की सप्लाई करने की धमकी देकर उसका वीडियो बनाकर उसके परिजन से रुपए मंगवाने का दबाव बनाते हैं। फिर मोबाइल ऑनलाइन गेमिंग आइडी पर पैसे ट्रांसफर कर उस व्यक्ति को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग जाते हैं।

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर लड़की बनी दोस्त, पहली बार बनाया मिलने का प्लान और फिर सुनसान रास्ते पर हो गई अनहोनी

ट्रेंडिंग वीडियो