थाने पर जुटे पीडि़त लोगों के मुताबिक, गंगापुरसिटी निवासी वीरेन्द्र ने यहां सुदासागर कॉलोनी में जनवरी 2019 में पेंसिल बनाने की मशीन बेचने का कार्यालय खोला। मशीन खरीदने वालों को पेंसिल के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवा तैयार माल खरीदने का भी झांसा दिया। एक पेंसिल मशीन 66000 रुपए में बेची। जबकि एक पेंसिल बनाने का कच्चा माल 1.50 रुपए में दिया और तैयार एक पेंसिल 2.65 रुपए में खरीदने का झांसा दिया।
एक पेंसिल पर 1.15 रुपए कमाने का लालच पीडि़त लोगों ने बताया कि आरोपी ने एक पेंसिल पर एक रुपया पन्द्रह पैसे कमाने का लालच दिया। इस पर कई लोग 5 हजार तो कई पीडि़त 15 से 20 हजार पेंसिल का कच्चा माल खरीद ले गए। आरोपी ने फिर झांसा दे तैयार माल की रकम नहीं लौटाई। पीडि़त लोगों को भरोसा दिलाया कि तैयार माल की रकम का कच्चा माल ही खरीद ले जाएं। उन्हें काम तो करना ही है। इस पर पीडि़त लोग आरोपी से और कच्चा माल ले गए। आरोपी चार दिन पहले रुपए जमा करता और उसके बाद कच्चा माल देता था। कई पीडि़त लोगों ने 10000 रुपए की मशीन 66000 रुपए में बेचने का भी आरोप लगाया।
यूं खुली पोल मालवीय नगर दफ्तर में सोमवार सुबह पीडि़त लोग तैयार माल के बदले में रुपए लेने पहुंचे, तब दफ्तर खुला था और आरोपी का मोबाइल उसके कैमरे में ही चार्ज पर लगा था। लेकिन आरोपी नहीं था। लोग इधर-उधर जाने की संभावना पर वापस लौट गए। लेकिन मंगलवार सुबह दफ्तर पहुंचे तो आरोपी नहीं मिला। उसका मोबाइल भी बंद था। तब पीडि़त लोगों ने आरोपी के संबंध में एक दूसरे को फोन कर पूछा तो पता चला कि चार दिन से आरोपी को देखा ही नहीं।