जयपुर

Jaipur News : चोरी के संदेह में नाबालिग को बंधक बनाकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jaipur News : नाबालिग को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरSep 25, 2024 / 08:46 am

Alfiya Khan

जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में एक नाबालिग को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस ने गोविंदगढ़ निवासी कन्हैयालाल गौरा, मुरलीपुरा निवासी राजेश प्रजापत और बहारना निवासी प्रमोद प्रसाद को गिरफ्तार किया है। वहीं, उनके एक साथी की पुलिस अभी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

शर्मनाक: महिला के कपड़े फाड़े, बाल पकड़कर घसीटा

थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की तस्दीक की तो पता चला कि, यह घटना सब्जी मण्डी की है, जहां तीन-चार दिन पहले कुछ लोगों ने मूलतः झारखंड निवासी एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के संदेह में पकड़ा था। उन्होंने नाबालिग का शर्ट उतरवाकर उससे मारपीट की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक मिलेगें 1 लाख रुपये, जानिए कैसे

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : चोरी के संदेह में नाबालिग को बंधक बनाकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.