करीब 12 दिन पहले मासूस की मां बच्ची के स्कूल संबंधी दस्तावेज लेने अपने गांव गई थी। पीछे से शराबी पिता ने 9 साल की मासूम बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। रोते हुए मासूम ने मां को दर्द भरी दास्तान सुनाई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं घटना के बाद से बालिका सुधबुध खो चुकी है। खोई-खोई आंखों से मानो पूछना चाहती हो कि उसका क्या कसूर था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी
बच्ची की मानसिक स्थिति बिगड़ी
घटना के बाद बच्ची की मानसिक स्थिति खराब है। फिलहाल बच्ची बाल कल्याण समिति की देखरेख में है। वह ना तो किसी को पहचान पा रही है और ना ही किसी से बात कर रही है। बच्ची की मां ने बताया कि दुख होता है, जिस बच्ची को पाल-पोसकर बड़ा किया, उसके पिता की इस हरकत ने उसका जीवन तबाह कर दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।बच्चे की फीस और मकान का किराया भरना मुश्किल
4 मार्च को हुई घटना के बाद से पति जेल में है। पति के जेल जाने के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। जिस मकान में रह रहे हैं, उसका किराया देने के लिए भी रुपए नहीं हैं। 10 साल के बच्चे को पढ़ाने के लिए फीस भरना मुश्किल हो गया। महिला के दो-तीन ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसकी वजह से वह कोई काम करने की स्थिति में नहीं है। आस-पास के लोग खाना दे देते हैं, उसी से गुजारा हो रहा है। यह भी पढ़ें