एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि मूलत: नई दिल्ली हाल ट्रांसपोर्ट नगर में आमागढ़ कच्ची बस्ती निवासी सावित्री सांसी और मूलत: सीकर हाल स्वर्ण पथ निवासी प्रेमा सांसी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई सीएसटी के सदस्य महिपाल, खेमसिंह व देवकरण की सूचना पर की गई। आरोपी सावित्री से 426 ग्राम गांजा, 5.40 ग्राम स्मैक व 8.88 लाख रुपए और आरोपी प्रेमा से 52 ग्राम गांजा बरामद किया।
पूछताछ में सावित्री ने बताया कि उसकी भाभी रत्ती स्मैक तस्करी का काम करती है। वह यह काम छिपकर करती है और ठिकाने भी बदलती रहती है। चार—पांच दिन पहले भाभी ने ही भारी मात्रा में स्मैक मंगवाई थी। वह स्मैक की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचती है। भाभी रत्ती स्मैक व गांजा किससे लेकर आती है, इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस आरोपी सावित्री की भाभी की तलाश कर रही है। वहीं प्रेमा ने भी मादक पदार्थ की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर मजदूर वर्ग व आसपास रहने वाले लोगों को सप्लाई करना बताया है। पुलिस मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्करों को भी तलाश रही है।