अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि डरी सहमी युवती ने निर्भया स्क्वॉयड से संपर्क किया। पीडि़ता ने बताया कि उसके पड़ोसी ने बाथरूम की खिड़की से उसका वीडियो बना लिया और अब जबरन मिलने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी हनीफ दबाव बना रहा है कि पीडि़ता खुद के पति व बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे। ऐसा नहीं करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
पीडि़ता बदनामी के डर के कारण मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाना चाहती है। इसी दौरान पीडि़ता के पास आरोपी हनीफ का फोन आया। पीडि़ता के जरिए हनीफ को घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले से निर्भया स्क्वॉयड की टीम तैनात थी। आरोपी को आते ही पकड़ लिया गया।