उपनिरीक्षक कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीडि़त 21 वर्षीय युवती मूलत: आगरा की रहने वाली है और यहां चित्रकूट में रहकर बीए की पढ़ाई के साथ मॉडलिंग का काम काम कर रही है। पीडि़त युवती दुर्गापुरा स्थित एक होटल के क्लब में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी। यहां से घर जाने के लिए देर रात 1.12 बजे ओला कैब बुक करवाई थी। कैब में पहले से चालक के बगल में एक युवक बैठा था। युवती ने पूछा तो चालक ने परिचित होना बताया और साथी को भी चित्रकूट छोडऩे की बात कहकर पीडि़ता को बैठा लिया। चित्रकूट क्षेत्र में सुनसान जगह देख चालक का साथी चलती कार में अचानक पीछे युवती के पास आ गया और पिस्टल दिखा, उससे छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती के मुंह में अपनी जीभ डाल दी। तभी युवती ने जीभ को जोर से काट लिया और आरोपी का मुंह खून से लथपथ हो गया। कार में भी खून फैल गया। चालक ने कार रोकी, तो युवती ने भागकर इज्जत बचाई। सड़क पर एक श्वान को घुमा रहे व्यक्ति की मदद से चित्रकूट थाने पहुंच गई।
नहीं पहुंचने पर पुलिस को सूचना इधर, पीडि़ता के देर रात तीन बजे तक घर नहीं पहुंची। साथी ने मोबाइल लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर कैब के संबंध में सूचना दी। जवाहर सर्कल थाना पुलिस के साथ अन्य थाना पुलिस नाकाबंदी कर कैब को तलाश रही थी। तभी चित्रकूट थाना पुलिस ने युवती के थाने में होने की सूचना दी। युवती ने आरोपी की जीभ काटने की जानकारी दी। तभी रात्रि गश्त में मौजूद डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने एसएमएस अस्पताल सहित आस-पास के अस्पतालों में जीभ कटा युवक इलाज के लिए आने पर तुरंत सूचना देने का संदेश दिया। इस दौरान एसएमएस अस्पताल से सूचना मिली कि जीभ कटा युवक यहां इलाज के लिए आया। डीसीपी ईस्ट वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया, जबकि वहां से भागे कैब चालक को फोन कर थाने बुला लिया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने कैब चालक सुरेश कुमार वर्मा (30) पुत्र रघुनाथ प्रसाद वर्मा निवासी विद्याधर नगर (जेडीए ऑफिस के पीछे) वीर सरकारी कच्ची बस्ती और उसका साथी सचिन शर्मा (25) पुत्र वासुदेव शर्मा मूलत: निवासी भरतपुर के भुसावर स्थित बलभगढ़ और हाल ब्रज विहार जगतपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी सचिन शर्मा की युवती ने जीभ काट ली थी।