जयपुर

अमीर बनने के लिए आजमाया ये तरीका फिर 72 घंटे में हुआ बुरा हाल, राजस्थान के तीन जिलों में छापेमारी जारी

Jaipur Crime News: पुलिस ने 72 घंटे बाद ही चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई, जिसमें स्पेशल टीम भी शामिल थी।

जयपुरOct 27, 2024 / 10:56 am

Supriya Rani

Jaipur Crime News: मुहाना में आभूषण व्यापारी रामकरण प्रजापत से 1.25 करोड़ रुपए कीमत के जेवर लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने 72 घंटे बाद ही चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लुटेरों के जेवर लेकर भागे अन्य साथियों की तलाश में सवाईमाधोपुर, दौसा व जयपुर में कई जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना निवासी रोहित सैनी उर्फ रिंकू, गंगापुर सिटी के बामनवास हाल मुहाना निवासी अंकित मीणा, चाकसू के छांदेल हाल मुहाना निवासी दीपक बलाई, दौसा के झापदा हाल मुहाना निवासी लोकेश सैनी को लूट के मामले में गिरफ्तार किया।

लूट को ऐसे दिया अंजाम

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे आभूषण व्यापारी की दुकान के पास रोज रात को घूमने जाते थे। व्यापारी को रोज बैग में सोने-चांदी के जेवर भरकर ले जाते देखते। जल्द अमीर बनने के लिए व्यापारी को लूटने की साजिश रची और गांव से परिचितों को बुला लिया। वारदात के लिए कार भी किराए से ली थी। पकड़े गए आरोपी पुलिस से बचने के लिए बाइक भी दौड़ाई।
इस दौरान बाइक स्लिप होने से गिर गए और दो आरोपियों के पैर में चोट लग गई। आरोपी क्षेत्र में ही रहकर मजदूरी और बिजली फिटिंग का काम करते थे। आरोपी व्यापारी से 1.2 किलो सोना व 18 किलो चांदी लूट ले गए थे।

वारदात के बाद अपने-अपने घर जाकर सो गए

एसीपी मानसरोवार आइपीएस आदित्य काकड़े ने बताया कि वारदात के समय गिरफ्तार आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में थे, जबकि उनका एक साथी बाइक लेकर चल रहा था। व्यापारी से जेवर लूटने के बाद आरोपी मुहाना क्षेत्र में अपने-अपने घर जाकर सो गए।
घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई, जिसमें स्पेशल टीम भी शामिल थी। घटना स्थल से करीब 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में बदमाशों की पहचान के लिए सर्च किया गया। तब जाकर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।
यह भी पढ़ें

Good News: 80 हजार की आबादी को मिलेगा बीसलपुर का पानी, टेंडर जारी करने के लिए मांगी अनुमति

Hindi News / Jaipur / अमीर बनने के लिए आजमाया ये तरीका फिर 72 घंटे में हुआ बुरा हाल, राजस्थान के तीन जिलों में छापेमारी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.