डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मोहरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 दिसंबर को दिन में करीब एक बजे उसके बेटे राकेश गुर्जर को उसके दोस्त मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा साथ ले गए थे। शाम को सूचना मिली कि राकेश को पेट्रोल डालकर जला दिया। जिसे बगरू अस्पताल में लेकर गए हैं। उसके साथी नारायण शर्मा ने वीडियो बनाया था जिसमें राकेश ने कहा कि उसे मनोज कुमावत, हरिमोहन मीणा ने जलाया है।
यह भी पढ़ें
लड़की को बनाया बंधक, एक माह तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर किया बलात्कार
गंभीर रूप से झुलसे राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा व बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने टीम गठित कर नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश देकर मनोज (24) पुत्र गुलाबचन्द नेहरा जाति कुमावत निवासी नेहरों की ढाणी गुढा बैरसल पुलिस थाना मौजमाबाद व हरिमोहन (24) पुत्र बंशीलाल मीणा निवासी गुढा बैरसल, मौजमाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज नेहरा मृतक राकेश से पैसे मांगता था। इसी को लेकर 12 दिसंबर को मनोज नेहरा व उसका साथी हरिमोहन मीणा बाइक पर राकेश के घर फतेहपुरा-बेगस आए और उसे साथ ले गए। मनोज ने राकेश से पैसों की मांग को लेकर गाली-गलौच की। बाद में शराब पिलाकर घुमाते रहे।
यह भी पढ़ें