बुजुर्ग महिला की बेटी गंगा देवी ने बताया कि मां के साथ गलत हुआ है। उसकी तड़प देखी नहीं जा रही, वह बड़ा दर्द दे रही है। बेटी ने पुलिस प्रशासन से बदमाश को जल्द पकड़कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। बुजुर्ग महिला के 78 वर्षीय भाई किशन मीणा ने बताया कि बहन सबका ख्याल रखती थी। उससे चलने, देखने और सुनने में दिक्कत थी। इस उम्र में इतना बड़ा दर्द वह कैसे झेलेगी। यह कहते हुए वे फफक पड़े।
यह भी पढ़ें
जयपुर के अजमेरी गेट पर ट्रैफिक के बीच युवती ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि, बुजुर्ग महिला को रविवार को सुबह गंगापोल से लहूलुहान हालत में लाया गया था। उसके घर में बदमाश उसके पैर काटकर चांदी के कड़े व गले में घावकर जोल्या ले गए। इसके बाद परिजन उसे ट्रोमा सेंटर लाए थे। यह भी पढ़ें