भरोसे के लिए खुद ने दिये सैम्पल
रामगंज क्षेत्र के घाटगेट चौकडी और रामचंद चौकडी में सबसे ज्यादा केस आए थे। हर मोहल्ले में जाने वाली मेडिकल टीम के साथ पुलिस की टीम-9 का एक साथी घर-घर जाकर समुदाय के लोगों को समझाने लगा। जिस घर में कोई भी संदिग्ध मिलता उसे घर से बाहर निकालकर मेडिकल टीम को सुपुर्द कर देते। इसके बाद वहां रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनको क्वांरटीन कर देते। लोगों का विरोध तो इस टीम ने भी देखा, लेकिन टीम के सदस्यों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समुदाय के लोगों के सामने खुद के सैम्पल देने लगे। एक बार तो मेडिकल टीम भी अवाक् रह गई थी। जब पुलिस अधिकारियों को सैम्पल देते हुए लोगों ने घरों की खिड़कियों व छतों से देखा तो लोगों में परिवर्तन होने लगा। अब लोग समझदार और जागरुक नागरिक की तरह बाहर आए और एक के बाद एक अपना सैम्पल देने लगे।
रामगंज क्षेत्र के घाटगेट चौकडी और रामचंद चौकडी में सबसे ज्यादा केस आए थे। हर मोहल्ले में जाने वाली मेडिकल टीम के साथ पुलिस की टीम-9 का एक साथी घर-घर जाकर समुदाय के लोगों को समझाने लगा। जिस घर में कोई भी संदिग्ध मिलता उसे घर से बाहर निकालकर मेडिकल टीम को सुपुर्द कर देते। इसके बाद वहां रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनको क्वांरटीन कर देते। लोगों का विरोध तो इस टीम ने भी देखा, लेकिन टीम के सदस्यों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समुदाय के लोगों के सामने खुद के सैम्पल देने लगे। एक बार तो मेडिकल टीम भी अवाक् रह गई थी। जब पुलिस अधिकारियों को सैम्पल देते हुए लोगों ने घरों की खिड़कियों व छतों से देखा तो लोगों में परिवर्तन होने लगा। अब लोग समझदार और जागरुक नागरिक की तरह बाहर आए और एक के बाद एक अपना सैम्पल देने लगे।
कोई रेस्ट नहीं, देर रात्रि तक क्षेत्र में ड्यूटी
रामगंज को बचाने में जुटी इस टीम—9 के किसी भी सदस्य ने 26 मार्च से अभी तक एक दिन का भी रेस्ट नहीं लिया हैं। यह टीम सुबह 9 बजे मेडिकल टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचती है। मेडिकल टीम तो सर्वे करके 3 बजे चली जाती, लेकिन पुलिस टीम देर रात्रि तक क्षेत्र में ही रहकर समझाइश और दूसरी व्यवस्थाओं के जरिये लोगों को जोड़ने का काम करती रही। टीम—9 के सदस्यों ने ना सिर्फ मेडिकल टीम के सर्वे की प्रश्नावली बदल दी, बल्कि मोटिवेशन और समझाइश के वीडियो बनाकर क्षेत्र के लोगों को भेजे, जिससे स्थानीय लोग जांच में मदद के लिए सामने आने लगे। बाद में इस पुलिस टीम के साथ एसडीआरएफ की दो कंपनियों को लगा दिया गया।
रामगंज को बचाने में जुटी इस टीम—9 के किसी भी सदस्य ने 26 मार्च से अभी तक एक दिन का भी रेस्ट नहीं लिया हैं। यह टीम सुबह 9 बजे मेडिकल टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचती है। मेडिकल टीम तो सर्वे करके 3 बजे चली जाती, लेकिन पुलिस टीम देर रात्रि तक क्षेत्र में ही रहकर समझाइश और दूसरी व्यवस्थाओं के जरिये लोगों को जोड़ने का काम करती रही। टीम—9 के सदस्यों ने ना सिर्फ मेडिकल टीम के सर्वे की प्रश्नावली बदल दी, बल्कि मोटिवेशन और समझाइश के वीडियो बनाकर क्षेत्र के लोगों को भेजे, जिससे स्थानीय लोग जांच में मदद के लिए सामने आने लगे। बाद में इस पुलिस टीम के साथ एसडीआरएफ की दो कंपनियों को लगा दिया गया।
यह थी टीम—9
इस टीम में डीसीपी पश्चिम में तैनात एसीपी इस्लाम खान,एसीपी ट्रैफिक आहद खान, ट्रैफिक सीआई मोहम्मद शफीक,थानाधिकारी शिप्रापथ खलील अहमद, अपराजिता केंद्र से सीआई सीमा पठान,रिजर्व पुलिस लाइन से एएसआई अब्दुल जब्बार खान,थाना गांधीनगर से एसआई हुसैन अली और आरएसी बटालियन से कांस्टेबल कन्हैयालाल हैं।
रामगंज क्षेत्र में कोरोना को लेकर कई भ्रम और अफवाहों की वजह से लोगों में भय था। जिसके चलते वे मेडिकल टीम का सहयोग नहीं कर रहे थे। इसलिए अपना प्रभाव रखने वाले कुछ जांबाज अफसरों को लेकर टीम—9 बनाई और जुट गए कोविड—19 से जंग में। जिसके चलते सर्वे और सैम्पल लेने में सफलता मिल पाई।
आनन्द श्रीवास्तव,पुलिस कमिश्नर, जयपुर पुलिस
आनन्द श्रीवास्तव,पुलिस कमिश्नर, जयपुर पुलिस