14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल को बोनट पर पटक घसीट ले गया कार चालक, तीन गिरफ्तार

गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पर पहले वेरिकेट्स के टक्कर मारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिडऩे के बाद रूकी कार, चालक सहित तीन गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
a1.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी पर एक बार फिर कार से टक्कर मार बोनट पर पटक ले जाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि 50 मीटर दूर तक बोनट पर पड़े पुलिसकर्मी को ले जाने के बाद कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी और रूक गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिडऩे से पहले ही कांस्टेबल बचने के लिए सड़क पर कूद गया। इससे गंभीर घायल हो गया।

हालांकि नाकाबंदी में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को संभाला, वहीं कुछ ने कार से निकलकर भाग रहे तीन लोगों को पकड़ लिया। विधायकपुरी थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी दिनेश कुमार महावर को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसके सिर में गंभीर चोट आना बताया है। नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल उमेश भी चोटग्रस्त हो गया।

नशा कर रखा, पुलिस को देख नहीं रोकी कार

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि कार चालक राजेश सिंधी और उसमें सवार उसके साथी अनिल सिंधी व पुरुषोत्तम सिंधी मानसरोवर निवासी है। राजेश का ट्रैवल्स का काम है और अनिल का फलों का व्यवसाय है। पुरुषोत्तम राजेश के पास काम करता है। तीनों आरोपी सोमवार देर रात करीब 2 बजे पांच बत्ती की तरफ से आ रही कार को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों ने रूकने का ईशारा किया। लेकिन कार चालक ने वेरिकेड्स के टक्कर मारते हुए वहां तैनात दिनेश कुमार को चपेट में ले लिया। दिनेश कार के बोनट पर गिर गया। डिवाइडर पर चढ़ते हुए कार कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर रूक गई। कार सवार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा व अन्य आइपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि श्याम नगर सब्जी मंडी के पास नाकाबंदी में तैनात ट्रैफिक के कांस्टेबल को कार चालक बोनट पर करीब तीन चार किलोमीटर दूर तक घसीट ले गया था।