फिलहाल इस घटना में उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। घटना के बाद विधायक रफीक खान ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मुताबिक युवक की पत्नी स्वास्थ्य कर्मी है। जब विधायक द्वारा युवक की समस्या नहीं सुनी गई तो वह नाराज हो गया और हमला कर दिया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विकास जाखड़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का पूर्व सहायक कमांडेंट है। वह शौर्य चक्र विजेता भी है। वर्ष 2021 में विकास जाखड़ ने सरकारी भर्तियाें में धांधली से आहत होकर सीआरपीएफ से वीआरएस ले लिया था।
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप रफीक खान पर हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। एक विधायक पर इस तरह हमला राज्य में लचर हो चली कानून व्यवस्था का परिणाम है। इस हमले के दोषी व्यक्ति को सजा सुनिश्चित हो।’
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- प्रदेश में विधायक भी सुरक्षित नहीं
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर रफीक खान को टैग कर ट्वीट किया कि भाजपा सरकार के जंगलराज और ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि प्रदेश में विधायक भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस विधायक रफीक खान जी के साथ हाथापाई की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, सरकार आरोपी पर सख्त कार्रवाई करे। भाजपा सरकार में जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनमानस की सुरक्षा का क्या होगा?