जयपुर

Spa पर जयपुर कमिश्नरेट का डंडा… थानों को दिए स्पा सेंटर बंद करवाने के निर्देश, मचा हड़कंप

कमिश्नरेट पुलिस ने कहा… नगर निगम का प्रमाण पत्र तो ही चलेगा स्पा, नहीं तो सब अवैध। स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही, थाना पुलिस बंद करवाए, डिकॉय में स्पा मिला तो एसएचओ के खिलाफ होगी कार्रवाई

जयपुरDec 24, 2024 / 03:47 pm

pushpendra shekhawat

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मॉल, कॉलोनी या फिर बाजारों में स्पा सेंटर्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। कई स्पा पर विदेशी युवतियों को रखकर पुरुषों को आमंत्रित किया जा रहा है। स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाए जाने की सूचना मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं।
निर्देश के मुताबिक सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्पा सेंटर नहीं चलने दें। जिनके पास नगर निगम का स्पा चलाने का प्रमाण पत्र है, वो ही स्पा चल सकेंगे। कुंवर राष्ट्रदीप ने यह भी निर्देश दिए कि कमिश्नरेट की तरफ से डिकॉय करवाए जाने पर स्पा चलता मिला या फिर उनमें वेश्यावृत्ति मिली तो संबंधित थानाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

स्पा में रखी जा रही विदेशी युवतियों

कमिश्नरेट पुलिस को शहर के कई क्षेत्रों में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाए जाने की सूचना मिल रही है। यहां तक की कई स्पा पर विदेशी युवतियों को रखा जा रहा है और वहां पर केवल पुरुषों को आमंत्रित किया जाता है। कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्पा चलाने का लाइसेंस केवल नगर निगम देता है।

Hindi News / Jaipur / Spa पर जयपुर कमिश्नरेट का डंडा… थानों को दिए स्पा सेंटर बंद करवाने के निर्देश, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.