निर्देश के मुताबिक सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्पा सेंटर नहीं चलने दें। जिनके पास नगर निगम का स्पा चलाने का प्रमाण पत्र है, वो ही स्पा चल सकेंगे। कुंवर राष्ट्रदीप ने यह भी निर्देश दिए कि कमिश्नरेट की तरफ से डिकॉय करवाए जाने पर स्पा चलता मिला या फिर उनमें वेश्यावृत्ति मिली तो संबंधित थानाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।