बैठक में जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, नि:शुल्क दवा योजना, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। इससे पहले जोगाराम के पदभार ग्रहण करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वागत कर बधाई दी। मंगलवार को तबादला सूची आने के बाद देर रात जोगाराम भरतपुर से रिलीव हो गए और बुधवार शाम साढ़े चार बजे कलक्ट्रेट में पदभार ग्रहण करने पहुंचे। गौरतलब है की 30 नवंबर को जगरूप सिंह यादव ( Jagroop Singh Yadav ) के रिटायर्ड होने के बाद कलक्टर की सीट खाली थी। एडीएम प्रथम इकबाल खान कार्यवाहक कलक्टर के रूप में काम कर रहे थे।
पंचायत चुनाव पहली चुनौती
इधर नए कलक्टर जोगाराम के सामने पंचायत चुनाव पहली चुनौती होगी। इसके बाद जयपुर में निकाय चुनाव ( Body Election ) होंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।
इधर नए कलक्टर जोगाराम के सामने पंचायत चुनाव पहली चुनौती होगी। इसके बाद जयपुर में निकाय चुनाव ( Body Election ) होंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।