कलक्टर जगरूप सिंह ने बताया कि शहर में कचरे के संग्रहण, परिवहन एवं निस्तारण के सम्बन्ध में नगर निगम में शिकायतें आ रही हैं। कचरे का निर्धारित समय पर संग्रहण, परिवहन एवं उसका निर्धारित स्थान पर निस्तारण जरूरी है। इससे ना सिर्फ प्रदूषण एवं बीमारियां होती है, वहीं शहर साफ—सुथरा नहीं दिखता। इसीलिए सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग जरूरी हैं।
इतना ही नहीं नगर निगम जोन वाइज कचरा संग्रहण, परिवहन, निस्तारण, आमजन के लिए निगम की व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओंं एवं शहर में निगम कतिप की अन्यय विभागों जैसे जेवीवीएनएल, पीएचईडी, मेडिकल हैल्थ, पीडब्ल्यूडी, जेडीए से सम्बन्धित आमजन की समस्याओं के सम्बन्ध में मॉनिटरिंग करने के लिए जिला प्रषासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किस अधिकारी को कौनसी जिम्मेदारी
मानसरोवर जोन के लिए उपखण्ड अधिकारी (प्रथम) जयपुर युगान्तर शर्मा को, सांगानेर जोन के लिए उपखण्ड अधिकारी (द्वितीय) सांगानेर घनश्याम शर्मा, आमेर जोन में उपखण्ड अधिकारी आमेर लक्ष्मीकान्त कटारा, हवामहल पूर्व जोन में उपखण्ड अधिकारी जयपुर शहर दक्षिण जगत राजेश्वर, हवामहल पश्चिम जोन में उपखण्ड अधिकारी जयपुर शहर उत्तर ओम प्रभा, मोतीडूंगरी जोन में सहायक कलक्टर जयपुर प्रथम प्रवीण अग्रवाल, सिविल लाइन जोन में सहायक कलक्टर जयपुर द्वितीय विष्णु कुमार गोयल एवं विद्याधर नगर जोन में सहायक कलक्टर आमेर जूही भार्गव को लगाया गया है। इन सभी कार्यों की समस्त मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्टेट जयपुर शहर दक्षिण, शंकरलाल सैनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।