scriptजयपुर कलक्टर ने कांग्रेस नेता को निकाला कमरे से बाहर, पढ़ें पूरा मामला | jaipur collector jagroop singh yadav ashok lahoti umar darag news | Patrika News
जयपुर

जयपुर कलक्टर ने कांग्रेस नेता को निकाला कमरे से बाहर, पढ़ें पूरा मामला

जिला कलक्ट्रेट में निकाय चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण लॉटरी में आए कांग्रेस पार्षद, भाजपा के विरोध करने पर जयपुर कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने उन्हें बाहर निकलवाया

जयपुरSep 18, 2019 / 06:54 pm

pushpendra shekhawat

jagroop singh yadav

जयपुर कलक्टर ने कांग्रेस नेता को निकाला कमरे से बाहर, पढ़ें पूरा मामला

विजय शर्मा / जयपुर। जिला कलक्ट्रेट ( Jaipur Collectorate ) में बुधवार को निकाय चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण लॉटरी में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस पार्षद और निगम के नेता प्रतिपक्ष उमरदराज के सभागार में होने पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ( Ashok Lahoti ) के विरोध करने पर जयपुर कलक्टर जगरूप सिंह यादव ( Jaipur Collector Jagroop Singh Yadav ) ने उन्हें बाहर निकलवा दिया।
यह है मामला
जिला कलक्ट्रेट में निकाय चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण लॉटरी के दौरान ऐन वक्त पहले सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कलक्टर जगरूप सिंह यादव से कहा कि कलक्टर साहब लॉटरी प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा हो रहा है। लाहोटी के साथ मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ( Kalicharan Saraf ), भाजपा शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ( Mohan Lal Gupta ) और विद्याधर नगर विधायक नरपतसिंह राजवी ( Narpat Singh Rajvi ) भी विरोध में आ गए। नेता प्रतिपक्ष और पार्षद उमरदराज ने भाजपा नेताओं की आपत्ति का विरोध किया। इस पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने पार्षद प्रवेश पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कलक्टर से कहा कि पार्षद को किस हिसाब से लॉटरी प्रक्रिया में प्रवेश करने दिया। इस पर कलक्टर यादव ने पार्षद उमरदराज को बाहर निकलवा दिया।
आखिर क्यों हुआ हंगामा
वार्डों का परिसीमन में वार्ड की जनसंख्या और मतदाता के प्रतिशत में अंतर आया। सात वार्डों में तो जनसंख्या से 100 से 118 प्रतिशत मतदाता बता दिए। इधर, जिला प्रशासन ने एससी और एसटी वार्डों का आरक्षण आबादी के हिसाब से निर्धारित कर दिया। इस पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जता दी।

किसने क्या बोला

अमीन कागजी ( Amin Kagzi ) : भाजपा नेता हार की खींज उतार रहे हैं, आपत्ति के लिए पहले समय दिया था, तब नहीं बोले-अब ऐनवक्त पर दवाब डाल रहे हैं।
कालीचरण सराफ : मालवीय नगर के विधानसभा के वार्डों में गड़बड़ी हुई हैं, आप कैसे लॉटरी निकाल सकते हैं।

नरपत सिंह राजवी : इतनी गड़बड़ी है कि लॉटरी निकल गई और फिर संशोधन हुआ तो एससी, एसटी के वार्ड बदल जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर कलक्टर ने कांग्रेस नेता को निकाला कमरे से बाहर, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो