ग्रेटर नगर निगम ने बिल्डिंग की सील, FSL ने लिया पानी का सैंपल
इधर जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है। वहीं FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है। यह भी पढ़ें
Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट
विपक्षी पार्टियों ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
कोचिंग सेंटर मामले में राजस्थान में सियासत गरमा गई। विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टोंक विधायक सचिन पायलट ने सरकार पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। यह भी पढ़ें