झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र से इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। जहां दो स्टेशन पर पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जा रही है। अगले एक साल में अजमेर रोड, डीसीएम, गुर्जर की थड़ी और पत्रकार कॉलोनी में भी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे फेज में टोंक रोड, जगतपुरा और घाटगेट क्षेत्र में यह कार्य होगा।
हालांकि, जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश के कारण सीएनजी वाहन शहर में नहीं आ सके थे, जिससे सप्लाई में रुकावट आई थी। साथ ही, कुछ समय पहले सीएनजी वाहन से एक हादसे के बाद दिन में इन वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है।