ये मिलेगा फायदा
रात को प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों की सफाई ट्रक माउंटेन से की जाएगी। ऐसे में 500 से अधिक सफाईकर्मियों को राहत मिलेगी। इन कार्मिकों को कॉलोनियों से लेकर उन जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। निगम अधिकारियों की मानें तो जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर कार्मिकों को बांटा जाएगा। यह भी पढ़ें
Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट ये भी होगा
1- निगम सीमा क्षेत्र के मुख्य मार्ग (करीब 250 किमी) में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।2- रात के वाहनों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जाएगी।
‘शहर साल भर साफ सुथरा दिखे’
अभी सफाईकर्मियों को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भेजता है। आगे इस व्यवस्था को खत्म कर सफाईकर्मी को क्षेत्र आवंटित किया जाएगा। साथ ही कुछ सफाईकर्मी रिलीवर के तौर पर रखे जाएंगे। जयपुर शहर साल भर साफ सुथरा दिखे, उसके लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं। अरुण कुमार हसीजा, आयुक्त, हैरिटेज निगम यह भी पढ़ें : जयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह