14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के मालवीय नगर-127 करोड में सुधरेगी पेयजल व्यवस्था लेकिन पुराने प्रोजेक्ट चल रहे कछुआ चाल से

मुख्यमंत्री ने बजट में की बाईजी की कोठी,जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजनाओं की घोषणा

2 min read
Google source verification
pipe_line_today.jpg

जयपुर
मालवीय नगर क्षेत्र में बाईजी की कोठी,जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र में रह रही हजारों की आबादी के लिए गर्मियों में पेयजल संकट से निजात मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में 127 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन पेयजल परियोजनाओं की घोषणा की है। बाईजी की कोठी-मॉडल टाउन पेयजल परियोजना के लिए 44.37 करोड़ ,जगतपुरा पेयजल परियोजना के लिए 44.30 करोड और गेटोर पेयजल परियोजना के लिए 37. 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन पेयजल परियोजनाओं की घोषणा पिछले वर्ष भी हुई थी लेकिन वित्त विभाग ने बजट देने से इनकार कर दिया था। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार परियोजनाओं के तहत अलग अलग क्षेत्रों में नई पापइ लाइन बिछाना, अंतिम छोर पर कम दबाव से पानी आने की समस्या का समाधान किया जाएगा।

सीएम ने घोषणाएं तो कर दी लेकिन पूरी कब होंगी पता नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांच वर्ष के भीतर जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई घोषणांए कर चुके हैं। लेकिन ये परियोजनाएं इंजीनियरों की लेटलतीफी वाली चिरपरिचित कार्यशैली का शिकार हैं। परकोटे की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बनी 165 करोड़ रुपए लागत ट्रांसफर मैन परियोजना दो वर्ष बाद शुरू हुई
सांगानेर-डिग्गी रोड़ की 30 से ज्यादा काॅलोनियों की पेयजल व्यवस्था के लिए 114 करोड़ की पेयजल परियोजना का काम डेढ वर्ष बाद शुरू हुआ

28 करोड़ की लागत वाली हरमाड़ा-बीसलपुर परियोजना का काम घोषणा के 11 महीने बाद शुरू
563 करोड़ की लागत वाला बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट का काम कछुआ चाल से,एक वर्ष की देरी से प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना

गर्मी में मचता है पानी के लिए हाहाकार
पेयजल परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने का खमियाजा शहर के अलग- अलग इलाकों में रह रही लाखों की आबादी को भुगतना पड़ता है। गर्मी में कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचता है। सरकारी टैंकरों से पानी की नाकाफी आपूर्ति का फायदा प्राइवेट टैंकर चालक उठाते हैं और एक एक टैंकर के लिए मुंहमांगे दाम लोगों से वसूलते हैं।