Jaipur City Today and Tomorrow No Water Supply : जयपुर शहर के लिए एक बड़ी खबर। जयपुर शहर में गुरुवार सुबह 9 बजे से 30 घंटे के शटडाउन की घोषणा की गई है। मतलब जयपुर शहर में 24 अगस्त और 25 अगस्त को पानी नहीं आएगा। जल आपूर्ति के लिए होने वाला शटडाउन शुरू हो चुका है। पानी का प्रयोग कम से कम करें। साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अजय सिंह राठौड़ ने एक आदेश जारी किया, कहा – बीसलपुर पाइप लाइन में डिग्गी के पास स्कोर वॉल्व में लीकेज आने की वजह से गुरुवार सुबह 9 बजे से 30 घंटे का शटडाउन शुरू होगा।। सभी इंजीनियर सप्लाई के समय फील्ड में रहेंगे। शहर में तैनात सभी डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि नलकूपों से सुबह-शाम सप्लाई के दौरान वे फील्ड में रहें। साथ ही नियंत्रण कक्ष से भेजी गई पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान करें। जहां-जहां ज्यादा समस्या है वहां टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था कराएं। अजय सिंह राठौड़ ने कहा शटडाउन में शहर में सप्लाई तो होगी लेकिन यह कम दबाव के साथ हो सकती है।
सहायक और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में रहेंगे मौजूदअजय सिंह राठौड़ ने आगे कहा, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में मौजूद रहेंगे और स्थानीय स्तर पर पेयजल समस्याओं को देखेंगे और उच्च अधिकारियों को सूचना देंगे। लीकेज की मरम्मत के लिए इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें –
जयपुर में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें किन कालोनियों में नहीं होगी सप्लाईपेयजल सप्लाई शुक्रवार शाम होगी शुरूअतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार शाम को कहा कि गुरुवार सुबह 9 बजे से 25 अगस्त दोपहर 3 बजे तक डिग्गी के पास बीसलपुर की लाइन के स्कोर वॉल्व की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया जाएगा। मरम्मत के लिए चार अधिशासी अभियंता और चार टीम मौके पर भेजी गई हैं।
जलदाय मंत्री महेश जोशी का दावा फेलजलदाय मंत्री महेश जोशी ने दावा किया था कि अब शटडाउन तभी लिया जाएगा जब लाइन की मेंटीनेंस का दूसरा रास्ता नहीं बचे। लेकिन मंत्री के इस दावे को जलदाय इंजीनियर तीन महीने भी कायम नहीं रख सके।
यह भी पढ़ें –
Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राखी कब बांधें, समय को लेकर बहनें हैं कन्फ्यूज, पंड़ित परिषद ने निकाला रास्ता Hindi News / Jaipur / जयपुर शहर में आज और कल नहीं आएगा पानी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के आदेश से घबराए जूनियर हुए अलर्ट