16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर का सबसे बड़ा अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 मई को

Jaipur News : अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर की ओर से प्रादेशिक स्तर पर निःशुल्क छठवां वैवाहिक अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 मई को आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए सोमवार को नंदपुरी स्थित अग्रसेन भवन, त्रिलोकी सेवाधाम में बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Apr 03, 2024

photo_6075844995769810256_y.jpg

Jaipur News : अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर की ओर से प्रादेशिक स्तर पर निःशुल्क छठवां वैवाहिक अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 मई को आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए सोमवार को नंदपुरी स्थित अग्रसेन भवन, त्रिलोकी सेवाधाम में बैठक हुई। समाजसेवी और मुख्य संयोजक गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी में तैयारियों पर चर्चा की। समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि 200 फीट बायपास स्थित जिंदल गार्डन में कार्यक्रम होगा। इस बाबत राजस्थान में जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर युवक-युवतियों को जोड़ा जा रहा है।


आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.agarwalparmarth samiti.com पर भी प्रविष्टि लेना शुरू कर दिया गया है। वैवाहिक परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज का अब तक का सबसे बड़ा प्रादेशिक परिचय सम्मेलन होगा। इसमें अनुमानित चार हजार युवक-युवतियां अपना परिचय और रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। सामूहिक विवाह की भी योजना पूर्ण हो गई है जिसमें सैंकड़ो जोड़े तय करके सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। सामूहिक बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी आर के अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल ,नरसिंह गुप्ता ,मदनमोहन मितल, मुकेश गुप्ता , दिनेश पौदार , सुशील गुप्ता शंकरलाल अग्रवाल ,मोहनलाल गुप्ता, कुंजबिहारी लश्करी , प्रतिभा अग्रवाल , सोनाली गुप्ता, प्रीति अग्रवाल,जुगल किशोर डालमिया, जितेंद्र गुप्ता , विजय गोयल ,आदित्य सिंघल एवम अशोक लश्करी सहित समिति के कई पदाधिकारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे साथ ही जयपुर की कई उपनगरीय समाज समितियां के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।