जयपुर

राजस्थान की ये बीजेपी प्रत्याशी करोड़पति लेकिन खुद के पास कार तक नहीं

Lok Sabha Elections 2024: जयपुर शहर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।

जयपुरMar 28, 2024 / 10:19 am

Omprakash Dhaka

जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा नामांकन दाखिल करते हुए।

Jaipur City Lok Sabha Elections: जयपुर शहर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलक्ट्रेट में पहली बार लोकसभा चुनाव का माहौल देखने को मिला। अंतिम दिन तक जयपुर शहर में 16 प्रत्याशियों ने 24 और जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किए।

 

जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा की सम्पत्ति में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उनकी सम्पत्ति 2.36 करोड़ रुपए है लेकिन उनके पास खुद की कार नहीं है। बैंक खातों में 20 लाख से ज्यादा और 1.38 किलो सोना है। उनके पास अब भी 20 हजार रुपए कीमत का एक्टिवा स्कूटर है। कृषि जमीन और टोंक रोड पर बड़ा फ्लैट है।

 

यह भी पढ़ें

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी और पूर्व मंत्री आंजना के बीच सियासी मुकाबला, जानें मेवाड-वागड़ की चार सीटों पर कौन किस पर भारी

 

मंजू शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ किया नामांकन

जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा जुलूस के साथ कलक्ट्रेट पहुंचीं। इस दौरान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मंजू शर्मा को नामांकन कक्ष तक प्रवेश कराया। मंजू शर्मा ने सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, कालीचरण सराफ, महापौर सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नारी शक्ति वंदन बिल लेकर आए हैं। इसी के तहत टिकट दिया गया है। ट्रैफिक जाम, महिलाओं की सुरक्षा और जयपुर के पर्यटन को और बढ़ावा देेने की प्राथमिकता के साथ काम करूंगी।

 

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की ये बीजेपी प्रत्याशी करोड़पति लेकिन खुद के पास कार तक नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.