scriptराजस्थान के इस शहर में भी बेंगलुरु के जैसा जलसंकट मंडराएगा, मचेगा पानी के लिए हाहाकार | Jaipur City Bisalpur Dam Deepening Water Crisis Cry For Water Water Supply Engineer Drying Tubewell | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस शहर में भी बेंगलुरु के जैसा जलसंकट मंडराएगा, मचेगा पानी के लिए हाहाकार

Rajasthan News : बेंगलूरु में सप्लाई के लिए खुदे सभी नलकूप सूख गए हैं और वहां पानी के लिए हाहाकार मचा है। ऐसा ही संकट आने वाले समय में जयपुर में भी दिख सकता है।

जयपुरMar 09, 2024 / 07:56 am

Omprakash Dhaka

water_crisis.jpg

Jaipur News : बेंगलूरु में सप्लाई के लिए खुदे सभी नलकूप सूख गए हैं और वहां पानी के लिए हाहाकार मचा है। ऐसा ही संकट आने वाले समय में जयपुर में भी दिख सकता है। क्योंकि यहां भी जल स्तर नीचे जा रहा है और नलकूप अभी से हिचकोले खाने लगे हैं। उधर, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि जितना पानी नलकूपों से लिया जा रहा है उसे बीसलपुर से मिलने वाले अतिरिक्त पानी के कोटे में शामिल कर लिया है। लेकिन इंजीनियर इस पानी को कैसे उपयोग में लेंगे इसका खाका तक तैयार नहीं कर सके हैं।

 

 


जलदाय इंजीनियरों के अनुसार शहर में अभी 3300 नलकूप शहर की 10 लाख की आबादी की प्यास बुझा रहे हैं। जलदाय इंजीनियर यह दावा जरूर कर रहे हैं कि सभी नलकूप सही हैं और पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। लेकिन यह दावा सटीक नहीं बैठता क्योंकि शहर तो पहले से ही पानी के अत्यधिक दोहन के मामले में डॉर्क जोन में आ चुका है। ऐसे में साल में 200 से 300 नलकूप तो जल स्तर नीचे जाने पर सूख जाते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

बाल सुधार गृह से भागा लॉरेंस का नाबालिग शूटर पकड़ से दूर, रोहित गोदारा ने जयपुर के व्यापारी से मांगी 5 करोड़ रंगदारी

 

 


शहर में खोदे गए अधिकांश नलकूप सूखने के कगार पर हैं। विभाग के पास तो अब भी सही आंकड़ा नहीं है कि कितने नलकूप सूखने की स्थिति में आ गए हैं। यह जरूर कहा जा रहा है कि नलकूपों से प्रतिदिन 1 करोड़ 75 लाख लीटर पानी की सप्लाई होती है। अगर नलकूप सूख भी जाते हैं तो बीसलपुर सिस्टम से नलकूप के पानी के बराबर का पानी लिया जा सकेगा।

 

 

 

 


शहर के लिए बीसलपुर बांध में 11 टीएमसी पानी आरक्षित है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से शहर के लिए 8 टीएमसी पानी अतिरिक्त आरक्षित कर दिया है। लेकिन इस पानी को लेने की तैयारियों का खाका अभी तक जमीन पर नजर नहीं आया है। सिर्फ इंजीनियरों की बातों में ही सामने आ रहा है कि नलकूप अगर सूख जाते हैं तो भी शहर में पानी की कमी नहीं आएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस शहर में भी बेंगलुरु के जैसा जलसंकट मंडराएगा, मचेगा पानी के लिए हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो