— निगम अब बदेलगा चौमूं हाउस सर्किल मुख्य सड़क की सीवर लाइन
— 800 मीटर बदली जाएगी सीवर लाइन, टेंडर हुए, वर्क आॅर्डर नहीं
— एक करोड़ 5 लाख रुपए होंगे खर्च, इसी माह वर्कआॅर्डर होंगे जारी
— 800 मीटर बदली जाएगी सीवर लाइन, टेंडर हुए, वर्क आॅर्डर नहीं
— एक करोड़ 5 लाख रुपए होंगे खर्च, इसी माह वर्कआॅर्डर होंगे जारी
जयपुर। चौमूं हाउस सर्किल (Chaumun House Circle) पर बीच सड़क शनिवार सुबह फिर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा (Beach Road Deep Pit) हो गया। यहां बार—बार बड़ा गड्ढा होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन सीवर लाइन बदलने को लेकर गंभीर नहीं है। चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क के नीचे सीवर लाइन जर्जर हो चुकी है, यहां बार—बार गड्ढा होने के बाद नगर निगम ने नई सीवर लाइन डालने के लिए टेंडर तो लगा दिए, लेकिन वर्कआॅर्डर नहीं किए। अब निगम एक करोड़ 5 लाख रुपए खर्च कर चौमूं हाउस सर्किल से भाजपा मुख्यालय तक करीब 800 मीटर में नई सीवर लाइन डालेगा। महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि वर्कआॅर्डर के लिए फाइल निगम आयुक्त के पास है, इसी माह वर्कआॅर्डर जारी कर नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू करवाएंगे, अगले माह यहां नई सीवर लाइन डाल दी जाएगी।
महापौर ने मौके पर पहुंच देखी हकीकत चौमूं हाउस सर्किल पर हुए गड्ढ़े का निरीक्षण करने महापौर मुनेश गुर्जर पहुंची। उन्होंने अधिकारियों को सीवर लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जल्द ही इस सीवर लाइन को बदलने के भी निर्देश दिए। नगर निगम एक करोड़ 5 लाख रुपए खर्च कर इस सीवर लाइन को बदलेगा, इसके लिए इसी माह वर्कआॅर्डर जारी किए जाएंगे।
इसलिए हुआ गड्ढा
महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि चौमूं हाउस सर्किल पर सीवर लाइन काफी पुरानी है। सीवर लाइन लीकेज होने से पानी अंदर ही अंदर मिट्टी में जगह बना लेता है। हालांकि सीवर लाइन जाम नहीं होने से लीकेज का पता नहीं चलता है। इसके चलते गड्ढा हुआ है।
महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि चौमूं हाउस सर्किल पर सीवर लाइन काफी पुरानी है। सीवर लाइन लीकेज होने से पानी अंदर ही अंदर मिट्टी में जगह बना लेता है। हालांकि सीवर लाइन जाम नहीं होने से लीकेज का पता नहीं चलता है। इसके चलते गड्ढा हुआ है।