जयपुर

Photo : जयपुर में वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता में कमाल दिखातीं खिलाड़ी

Womens League Rugby Competition : खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता जयपुर में 17 फरवरी से शुरू हो रही है। 18 फरवरी को यह समाप्त हो जाएगी। राजस्थान रग्बी फुटबाॅल एसोसिएशन भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस लीग का आयोजन कर रहा है।

Feb 17, 2024 / 11:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

1/5

खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित होगा।

2/5

खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता जयपुर के चौगान स्टेडियम में प्रदेश के लगभग 600 से अधिक महिला खिलाड़ी हिस्सा लेगी।

3/5

इस प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के साथ सीनियर वर्ग महिलाएं अपना जौहर दिखाएंगी।

4/5

विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 3 लाख रुपए की राशि दी जायेगी।

5/5

खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता जयपुर के अधिकारी व पदाधिकारी।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Photo : जयपुर में वुमेंस लीग रग्बी प्रतियोगिता में कमाल दिखातीं खिलाड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.