आठ माह बाद बदल जाएगी सूरत
सरकार चंदलाई बांध को शहर के पास नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तर्ज पर विकसित करने जा रही है। इस पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आठ महीने बाद बांध पर हाईटेक तकनीक से वॉटर स्क्रीन, म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर बीम, सांउड सिस्टम व अन्य तरह के आकर्षण नजर आएंगे। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह शहर के पास पहला ऐसा डेस्टिनेशन होगा जहां वॉटर स्क्रीन पर लेजर बीम शो होगा।रामगढ़ बांध भी सूची में शामिल
आगरा रोड पर कानोता बांध, टोंक रोड पर चंदलाई बांध को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। जल्द ही दिल्ली रोड पर भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की तैयारी है। वैसे रामगढ़ बांध को सबसे बेहतर साइट माना जा रहा है लेकिन बांध में ईआरसीपी परियोजना के तहत पानी आने के बाद इसे वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से विकसित किया जाएगा। यह भी पढ़ें