4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आक्रोशित बंदियों ने पीट-पीटकर की पाक कैदी की हत्या, यह मानी जा रही है वजह!

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur central jail

आक्रोशित बंदियों ने पीट-पीटकर की पाक कैदी की हत्या, यह मानी जा रही है वजह!

जयपुर। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama terrorist attack) के बाद चल रहे तनाव के बीच बुधवार को जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail) में बंद पाकिस्तानी कैदी (Pakistani Prisoner) की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी कैदी का नाम शकील उल्लाह बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला बताया जा रहा है। वह आतंकी संगठन सिमी (Students Islamic Movement of India) से जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार जेल में बंद तीन अन्य कैदियों ने शकील की पीट—पीटकर हत्या की।

हत्या की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकील उल्लाह को वर्ष 2010 में राजस्थान इंटेलिजेंस (Rajasthan Intelligence) ने जैसलमेर में पकड़ा था। शकील पर आतंकी संगठन सिमी से जुड़े होने और जासूसी के प्रकरण दर्ज किए गए थे। वह तभी से जेल में बंद था।

पुलवामा का बदला तो नहीं
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है। आम जनता लगातार सड़कों पर उतर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। जगह—जगह पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसके चलते यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पाकिस्तान कैदी की बंदियों ने हत्या की है।

हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं
डीजी जेल ने प्रकरण की पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।

जेल के बाहर तमाशबीनों की भीड़
इस दौरान जेल परिसर में लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई है। लोग जेल की दीवारों से अंदर झांकने की कोशिश में नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस के जवान इन्हें बार—बार वहां से हटाने में लगे हुए हैं।