जयपुर

22 व 23 सितंबर को होगा जयपुर बाय नाइट का आयोजन, कुतले खान और कनिष्क सेठ करेंगे परफॉर्म

जयपुर बाय नाइट (जेबीएन), अपने सांस्कृतिक व संगीतमय प्रस्तुतियों और एक अनूठी वुमेन कार ड्राइव के साथ इस वर्ष विविध प्रकार के अनुभव लेकर आ रहा है।

जयपुरSep 20, 2023 / 11:10 pm

Manish Chaturvedi

22 व 23 सितंबर को होगा जयपुर बाय नाइट का आयोजन, कुतले खान और कनिष्क सेठ करेंगे परफॉर्म

जयपुर। जयपुर बाय नाइट (जेबीएन), अपने सांस्कृतिक व संगीतमय प्रस्तुतियों और एक अनूठी वुमेन कार ड्राइव के साथ इस वर्ष विविध प्रकार के अनुभव लेकर आ रहा है। जिससे राजस्थान के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। जेबीएन वूमेन कार ड्राइव न केवल पर्यटन को बल्कि महिलाओं को प्रोत्साहन देगा और साथ ही यह उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, गायत्री राठौड़ ने आज यह जानकारी दी। वह गुलाबी शहर में 22 और 23 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘जयपुर बाय नाइट’ के 9वें संस्करण की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। यह कार्यक्रम कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई); पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार; यंग इंडियंस (Yi) और सीआईआई- इंडियन वूमेन नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
राठौड़ ने आगे कहा कि राजस्थान के ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीएसडीपी) का 14% पर्यटन उद्योग से आता है, और हमें इसे 20% तक ले जाना है। राजस्थान पहले से ही अपने वेडिंग और लक्जरी पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब यहां आध्यात्मिक, धार्मिक, ग्रामीण, एस्ट्रो और एग्रो पर्यटन जैसी पेशकश भी की जा रहीं हैं। इससे राज्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में अधिक वृद्धि होगी।

निदेशक, पर्यटन, डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए उत्पादों और अनुभवों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ विभिन्न देशों और फोरम के लोग भी भाग ले रहे हैं, क्योंकि हम जेबीएन जैसी पहल के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।

सीआईआई राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन अभिनव बांठिया ने बताया कि 22 सितंबर को शाम 5.30 बजे से जयगढ़ फोर्ट पर जयपुर बाय नाइट म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति और विरासत, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का मिश्रण होगा। उन्होंने बताया कि जयपुरवासियों और आने वाले पर्यटकों को प्रसिद्ध बॉलीवुड फ्यूजन बैंड कनिष्क सेठ ट्रायो, प्रसिद्ध राजस्थान मूल के गायक कुतले खान की प्रस्तुति के साथ-साथ 3डी मैपिंग तकनीक के माध्यम से गुलाबी शहर की विरासत और संस्कृति का विशेष प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।

इसके अतिरिक्त 23 सितंबर की शाम को ‘जयपुर बाय नाइट वूमेन कार ड्राइव’ होगी। यह जेबीएन वुमेन कार ड्राइव का तीसरा संस्करण है, जिसका आयोजन शाम 6 बजे से होगा। फ्लैग ऑफ रात्रि 8 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से किया जाएगा। वुमेन कार ड्राइव की थीम ‘यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स’ है। जेबीएन वूमेन कार ड्राइव के लिए 150 से अधिक कारें पहले ही पंजीकृत हो चुकी हैं।

जेबीएन में भारत के 10 से अधिक राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान आदि से 900 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं।

इज़राइल, कोटे डी’वॉयर, फिजी आदि सहित विभिन्न देशों के राजदूत और राजनयिक भी इस पहल में शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / 22 व 23 सितंबर को होगा जयपुर बाय नाइट का आयोजन, कुतले खान और कनिष्क सेठ करेंगे परफॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.