जयपुर

जयपुर के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में नया अपडेट, लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Jaipur Crime News: जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वहीं, गैंगस्टर राजेन्द्र उर्फ जोकर और सीमा उर्फ मैडम माया को 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड भेजा गया है।

जयपुरDec 08, 2024 / 08:37 am

Anil Prajapat

फाइल फोटो

जयपुर। जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में गैंगस्टर योगेश सैनी ने स्वीकारा कि उसने ही गैंग के एक अन्य सदस्य दीपक सैन को जयपुर के व्यापारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए थे। दीपक ने ये नंबर गैंग की सदस्य सीमा उर्फ मैडम माया को दिए थे। सीमा ने नंबरों की तस्दीक करने के बाद बठिंडा जेल में बंद राजेन्द्र उर्फ जोकर के जरिये विदेश में बैठे रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ को दिए थे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में योगेश ने कबूला कि वह पेंटर पिता के साथ अक्सर काम पर जाता था और उसे पता था कि कौन सा व्यापारी पैसे वाला है। ऐसे में वह नंबर लेकर गैंग के दीपक सैन को दे देता था। थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को जयपुर लाई पुलिस

जोकर और मैडम माया 13 तक रिमांड पर

उधर, पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर लॉरेंस गैंग के गुर्गों को अदालत में पेश किया जहां से राजेन्द्र उर्फ जोकर और सीमा उर्फ मैडम माया को 13 दिसंबर तक रिमांड पर सौंप दिया है। जबकि गैंग के डेविल, दीपक व सचिन को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

जयपुर के चाकसू में बड़ा हादसा, सड़क किनारे टेंट में सो रहे चाचा-भतीजे काे कंटेनर ने कुचला

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में नया अपडेट, लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.