scriptJaipur Bomb Blast : उस दिन गदर मच गया था, तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम | Jaipur Bomb Blast: The day mutiny broke IG PK Singh told incident | Patrika News
जयपुर

Jaipur Bomb Blast : उस दिन गदर मच गया था, तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम

Jaipur Bomb Blast 2008 की शाम भुलाए नहीं भूली जा सकती, आज जब जयपुर के गुनहगारों का फैसला आना है, तो हम लाए हैं उस समय का पूरा घटनाक्रम की कहानी तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह की जुबानी

जयपुरDec 20, 2019 / 02:04 pm

pushpendra shekhawat

Jaipur Bomb Blast : उस दिन गदर मच गया था, तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम

Jaipur Bomb Blast : उस दिन गदर मच गया था, तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम

Jaipur Bomb Blast : 13 मई 2008 की शाम मैं कभी भूल नहीं सकता। उस दिन मैं सचिवालय के पीछे एक सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के पास बैठा था। तभी मोबाइल पर सूचना मिली कि जौहरी बाजार हनुमान मंदिर के पास धमाका हुआ है। यह सुनते ही सेवानिवृत्त महानिदेशक से इजाजत ले जौहरी बाजार के लिए रवाना हुआ। कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी दूसरा फोन आया कि एलएमबी के पास भी धमाका हो गया। पांच बत्ती तक पहुंचा, तब तक छह धमाकों की सूचना मिली।
परकोटा के रास्ते बंद कर दिए जाने पर एमआइ रोड पर लंबा जाम लग गया। जैसे तैसे करते हुए जौहरी बाजार हनुमान मंदिर पहुंचा। चारों तरफ खून फैला था, मंदिर के लोहे के चैनल गेट में छर्रे धंसे थे। माजरा समझ तुरंत एसपी पूर्व वीके सिंह को निर्देश दिए कि एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आस-पास के क्षेत्र की तलाशी लेने और अस्पताल में भीड़ एकत्र नहीं होने दें। चिकित्सकों से संपर्क कर घायलों को तुरंत इलाज की व्यवस्थाएं। परकोटा में अन्य पुलिस अधिकारियों को लाउड स्पीकर से लोगों को घरों के अंदर जाने का संदेश देने के आदेश दिए। सभी घटना स्थल पर मौका मुआयना करने से सामने अया कि सभी जगह साइकिल उपयोग में ली गई है। शहर उसी तरह की साइकिलों की तस्दीक करवाई गई। चांदपोल बाजार में एक साइकिल और उसके पीछे रखे बैग में बम मिला।
यहां पर ही मेरे साथ तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एजेएस गिल पुलिस जाप्ता के साथ खड़े थे। तुरंत बीडीएस टीम को निष्क्रिय करवाया गया। मामला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को दे दिया गया। एसओजी के साथ जयपुर पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी थी। तभी करीब आठ माह बाद गुजरात पुलिस से जयपुर में बम विस्फोट कर गदर मचाने वालों के संबंध में सूचना मिली।
यह भी पढ़ें : jaipur bomb blast का फैसला देने वाले जस्टिस ने अवकाश के दिनों में भी किया काम, आज सुनाएंगे अपना आखिरी फैसला!

Hindi News / Jaipur / Jaipur Bomb Blast : उस दिन गदर मच गया था, तत्कालीन जयपुर आइजी पीके सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो