जयपुर

जानें मुकदमा नंबर : 121, जिसने रोकी शाहबाज की रिहाई, रहेगा जयपुर जेल में ही

चांदपोल बाजार दुकान नंबर 17 के बाहर मिले जिंदा बम मामले में एटीएस अभी अनुसंधान ही कर रही है बम रखने और साजिशकर्ताओं की अभी गिरफ्तारी शेष, इधर, शाहबाज के खिलाफ जयपुर जेल में लोकसेवक को धमकाने के भी दर्ज हैं दो मामले

जयपुरDec 19, 2019 / 07:09 pm

pushpendra shekhawat

जानें मुकदमा नंबर : 121, जिसने रोकी शाहबाज की रिहाई, रहेगा जयपुर जेल में ही

मुकेश शर्मा / जयपुर। जयपुर में सीरियल बम विस्फोट ( Jaipur Bomb Blast ) मामले में दोषमुक्त किए गए शाहबाज हुसैन ( Shahbaz Hussain ) फिलहाल जयपुर सेंट्रल जेल ( Jaipur Central Jail ) में ही रहेगा। शाहबाज के खिलाफ जयपुर जेल में लोकसेवक को धमकाने के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें भी वह आरोपी है। इसके अलावा राजस्थान एटीएस में मुकदमा नंबर 121/2008 भी विचाराधीन है।
बता दें यह वह मामला है, जिसमें सीरियल बम विस्फोट के दौरान चांदपोल बाजार दुकान नंबर 17 के सामने रेंजर साइकिल पर पीछे रखे बैग में जिंदा बम मिला था। यह मुकदमा कोतवाली थाने के तत्कालीन कांस्टेबल हनुमान सहाय ने दर्ज कराया था। बाद में इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था।
राजस्थान एटीएस ने बम विस्फोट के आठ मुकदमों में चार्जशीट पेश की थी, जबकि जिंदा बम मिलने वाले मामले में अभी अनुसंधान ही चल रहा है। जिंदा बम रखने और साजिशकर्ता के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। जल्द एटीएस इस मामले में शाहबाज को गिरफ्तार कर सकती है। जिंदा बम मिलने पर 153, 153 (ए) आइपीसी, 4, 3, 6, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 16 (ए) व 18 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप में मामला दर्ज है। उधर, जेल प्रशासन द्वारा दर्ज कराए गए मामले भी विचाराधीन है।
दिल्ली-मुम्बई में भी मामले

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, शाहबाज के खिलाफ दिल्ली और मुम्बई में भी दो मामले लंबित चल रहे हैं। दिल्ली में वर्ष 2001 में तहसील चौक थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 532 में वांटेट है। उक्त मामले में जेल प्रशासन को 9 दिसम्बर को ही आरोपी के खिलाफ वारंट मिला था। जबकि मुम्बई में वर्ष 2006 में यूएपी एक्ट, 10 और 13 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप मामला दर्ज है।

अनुसंधान जारी है

एटीएस-एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि मुकदमा नंबर 121 में अनुसंधान जारी है। उक्त मामले में जांच अधिकारी आला अधिकारियों से विचार विमर्श कर आगे की कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें : jaipur bomb blast : इन कारणों से हुआ शाहबाज बरी, दोषमुक्त होने पर भी अभी नहीं होगा जेल से रिहा

Hindi News / Jaipur / जानें मुकदमा नंबर : 121, जिसने रोकी शाहबाज की रिहाई, रहेगा जयपुर जेल में ही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.