आठ एफआइआर हुई थी दर्ज शहर में हुए बम धमाकों को लेकर पुलिस ने आठ एफआइआर दर्ज की थी। माणक चौक व कोतवाली थाने में 4-4 दर्ज की थी। हवा महल के सामने, मनिहारों के खंदे, कोतवाली थाने के बाहर, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल हनुमान मंदिर, पीतलियों के रास्ते, छोटी चौपड़ फूलों के खंदे, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम धमाके हुए थे। वहीं चांदपोल में एक जगह पर बम को डिफ्यूज किया गया था।
पांच गिरफ्तार है, तीन अभी भी फरार एटीएस ने अनुसंधान कर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जोकि लखनऊ निवासी शहबाज हुसैन उर्फ शानू, आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर, सैफुर्रहमान और निजामाबाद यूपी निवासी सलमान है। इनके अतिरिक्त दो आरोपियों को हैदराबा पुलिस ने बंद किया था, जोकि वहीं पर जेल में बंद है। एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनका 11 साल बाद भी एटीएस पता नहीं लगा सकी है। एटीएस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में फैसला आएगा।