जयपुर शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और विस्तारित क्षेत्र में लाखों लोग रहने लगे हैं। ये लोग अब वर्षों से बीसलपुर का पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, खो नागोरियान, सांगानेर में रह रही 5 लाख से ज्यादा की आबादी के लिए 781 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं। जिससे विस्तारित शहर में बसी हजारों कॉलोनियों के लाखों लोगों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा। इन सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का जिम्मा बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के जिम्मे है।
काम धरातल पर आने की कछुआ चाल विस्तारित जयपुर शहर के लिए चार बड़ी परियोजनाओं की घोषणा हो चुकी है। लेकिन इन पर काम कछुआ चाल से चल रहा है। छह महीने से यह स्थिति है कि कब टेंडर प्रक्रिया पूरी हो और कब काम धरातल पर उतरे। इंजीनियर टेंडर प्रक्रिया को खींचते रहते हैं और परियोजना का काम देरी से शुरू होता है।
सवा साल में ये प्रोजेक्ट बने विस्तारित जयपुर शहर के लिए
पृथ्वीराज नगर फेज-।।
175 वर्ग किमी क्षेत्र लागत-504 करोड़ जुलाई तक काम शुरू होगा-2 वर्ष में पूरा करने की योजना
4 लाख से ज्यादा आबादी होगी लाभान्वित
तैयारी- टैंडर प्रक्रिया शुरू
पृथ्वीराज नगर फेज-।।
175 वर्ग किमी क्षेत्र लागत-504 करोड़ जुलाई तक काम शुरू होगा-2 वर्ष में पूरा करने की योजना
4 लाख से ज्यादा आबादी होगी लाभान्वित
तैयारी- टैंडर प्रक्रिया शुरू
जगतपुरा-प्रताप नगर-महल रोड परियोजना लागत-82 करोड़ काम पूरा होगा-15 महीने वर्तमान में लाभान्वित- 1 लाख 16 हजार
2054 में लाभान्वित आबादी- 2 लाख 26 हजार
खो नागोरियान पेयजल परियोजना 53 करोड़
काम पूरा होगा- 15 महीने
2054 में लाभान्वित आबादी- 2 लाख 26 हजार
खो नागोरियान पेयजल परियोजना 53 करोड़
काम पूरा होगा- 15 महीने
वर्तमान में-90 हजार से ज्यादा 2054 में लाभान्वित आबादी-1 लाख 16 हजार
डिग्गी रोड परियोजना
लागत-85 करोड़ काम पूरा होगा-दिसंबर 2023 आबादी लाभान्वित- 30 कॉलोनियों की सवा लाख की आबादी
ट्रांसफर मैन परियोजना
लागत- 66 करोड़
ओटीएस सर्कल से दिल्ली रोड न्यू फिल्टर प्लांट तक 14 किमी लाइन बिछाना
डिग्गी रोड परियोजना
लागत-85 करोड़ काम पूरा होगा-दिसंबर 2023 आबादी लाभान्वित- 30 कॉलोनियों की सवा लाख की आबादी
ट्रांसफर मैन परियोजना
लागत- 66 करोड़
ओटीएस सर्कल से दिल्ली रोड न्यू फिल्टर प्लांट तक 14 किमी लाइन बिछाना
लाभान्वित-आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल, सिविल लाइंस और आमेर विधानसभा क्षेत्र की आबादी ______________________ जयपुर शहर के लिए बीते सवा साल में जितनी पेयजल परियोजनाएं बनी हैं उतनी कभी नहीं बनी। सभी परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। दो वर्ष बाद इन परियोजनाओं से विस्तारित जयपुर शहर की लाखों की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। –
महेश जोशी, जलदाय मंत्री
महेश जोशी, जलदाय मंत्री