जयपुर

Jaipur Big theft: बाराती बनकर 1.36 करोड़ के जेवर चुराने वाला MP से गिरफ्तार, 48 घंटे में ऐसे खुला पूरा मामला

Jaipur News: जयपुर में शादी समारोह से 1.36 करोड़ के जेवर चुराने वाला आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जयपुरAug 12, 2024 / 07:47 am

Lokendra Sainger

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में होटल हयात से शादी समारोह में हुई करीब डेढ़ करोड़ के जेवर चोरी का राजगढ़ (मध्यप्रदेश) पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ जेवर बरामद कर लिए। पुलिस ने बोडा थाना अंतर्गत आने वाले कड़िया गांव से अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की है। पुलिस अब उसके साथी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि बैग में रखे एक लाख रुपए पुलिस को नहीं मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त को जयपुर के हयात होटल (Theft in Hotal Hyatt) में दवा कारोबारी तेलंगाना के सायराबाद निवासी नरेश कुमार गुप्ता के बेटे साईरमना का शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे की मां ने जेवर से भरा बैग मंडप के पास रख दिया। तभी एक किशोर वहां से बैग उठा ले गया। सीसीटीवी फुटेज में आए युवक के चेहरे को देखकर जयपुर पुलिस ने तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें

बाराती बनकर आए चोर, शादी के धूम-धड़ाके में 1.34 करोड़ के उड़ा ले गए जेवर

राजगढ़ पुलिस का क्विक एक्शन

होटल (Hyatt Place Jaipur) में जिस तरह से वारदात की गई थी उससे तार कड़िया गैंग से जुड़ते नजर आए। उधर, सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस एक्शन में आ गई। टीम ने एक नाबालिग को पकड़ उससे जयपुर में शादी समारोह से चुराया माल बरामद कर लिया। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

वारदात के बाद कांवड़ यात्रा में शामिल

वारदात के बाद नाबालिग राजगढ़ स्थित अपने गांव पहुंचा और कांवड़ यात्रा में शामिल हो गया। उधर, राजगढ़ पुलिस जयपुर पुलिस (Jaipur Police) से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग का पीछा करते हुए उसके गांव तक पहुंच गई। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों को पुलिस के आने की भनक लगी तो वे विरोध करने लगे। पुलिस की सख्ती के आगे वे पीछे हट गए और पुलिस किशोर को अपने साथ पकड़कर ले गई।
राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि जयपुर से चोरी की फुटेज मिलने के बाद हमारी टीम तुरंत एक्शन में आ गई। तुरत-फुरत टीम का गठन कर आस-पास के गांवों में दबिश दी। इस बार पीड़ित पक्ष के आने का भी इंतजार नहीं किया। इस कारण टीम को 48 घंटे में ही सफलता मिल गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मेघ मेहरबान, अब 5 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Big theft: बाराती बनकर 1.36 करोड़ के जेवर चुराने वाला MP से गिरफ्तार, 48 घंटे में ऐसे खुला पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.